क्षेत्रीय
बुधवार को मध्य प्रदेश विधानसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर जमकर हंगामा हुआ । गौरतलब है कि गृहमंत्री शाह ने लोकसभा में चर्चा के दौरान संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर को लेकर बयान दिया था । उन्होंने बयान देते हुए कहा था कि जितनी बार आप अंबेडकर का नाम लेते हो अगर उतनी बार भगवान का नाम लेते तो कुछ भला हो जाता । उनके इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आपत्ति जताते हुए उनसे माफी मांगने की बात कही नेता प्रतिपक्ष के इस बयान पर सदन में जमकर हंगामा हुआ हंगामा इतना बढ़ गया कि विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को सदन की कार्रवाई को 10 मिनट के लिए स्थगित करना पड़ा ।