रामनगर बाजार स्थित एक पेंट गोदाम में भीषण आग लग गई जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। अज्ञात कारणों से लगी इस आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया और लपटें दूर से दिखाई दे रही थीं। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची लेकिन घंटों की मशक्कत के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका। धुएं का गुबार बाजार में फैल गया जिससे लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे। पुलिस और प्रशासन ने मौके पर स्थिति संभालते हुए राहत कार्य शुरू कर दिया है। आग के कारणों की जांच जारी है। ऋषिकेश की रायवाला पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 35 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने तीन वाहनों को सीज किया। 26 हजार रुपए का राजस्व भी प्राप्त किया।प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और नियमो का पालन करने के विषय मे जागरूक भी किया जा रहा है। कांग्रेस ने आज प्रदेश में गौतम अडानी और भाजपा गठजोड़ मणिपुर हिंसा भ्रष्टाचारबेरोजगारी जैसे कई मुद्दों को लेकर राजभवन मार्च किया. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व एवं सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा की उपस्थिति में कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय से राजभवन तक मार्च निकाला गयाराजभवन घेराव में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश धामी प्रीतम सिंह भुवन कापड़ी सहित सभी वरिष्ठ नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। रामनगर बाजार स्थित एक पेंट गोदाम में भीषण आग लग गई जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। अज्ञात कारणों से लगी इस आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया और लपटें दूर से दिखाई दे रही थीं। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची लेकिन घंटों की मशक्कत के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका। धुएं का गुबार बाजार में फैल गया जिससे लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे। पुलिस और प्रशासन ने मौके पर स्थिति संभालते हुए राहत कार्य शुरू कर दिया है। आग के कारणों की जांच जारी है। ऋषिकेश में अवैध टेंपो-टैक्सी स्टैंडों की बढ़ती संख्या से सड़कों पर जाम और हादसों का खतरा बढ़ गया है। नीलकंठ मार्ग योग नगरी स्टेशन त्रिवेणी घाट चौक कोयल घाटी और एम्स के पास अवैध स्टैंड संचालित हो रहे हैं। इनसे सड़कों की चौड़ाई कम हो रही है जिससे यातायात बाधित हो रहा है। स्थानीय लोग कई बार पुलिस से शिकायत कर चुके हैं लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। नगर निगम और अन्य स्थानों पर बने अवैध स्टैंड प्रशासन के लिए चुनौती बनते जा रहे हैं। समय रहते कार्रवाई न हुई तो हालात और बिगड़ सकते हैं।