मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 65 लाख की लागत वाले 6 फॉरेंसिक लैब वाहनों को हरी झंडी दिखाई। ये वाहन ड्रग डिटेक्शन किट एक्सप्लोसिव किट फिंगरप्रिंट किट डीएनए किट फ्रिज जनरेटर साइबर सुरक्षा सॉफ्टवेयर और वीडियो कैमरा जैसी सुविधाओं से लैस हैं। इनसे घटनास्थल पर ही प्राथमिक जांच संभव होगी। प्रथम चरण में ये वाहन देहरादून हरिद्वार नैनीताल उधमसिंह नगर अल्मोड़ा और श्रीनगर भेजे जा रहे हैं। केंद्र सरकार ने इन वाहनों के लिए 3.92 करोड़ की राशि प्रदान की है। जल्द ही सभी जिलों में यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 45 नव चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जिनमें गृह विभाग के 11 लैब असिस्टेंट और 34 क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह उनके जीवन की नई शुरुआत है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के लक्ष्य 2047 को हासिल करने में सभी को योगदान देना होगा। उन्होंने बताया कि राज्य में पिछले साढ़े तीन वर्षों में 19000 से अधिक पदों पर नियुक्तियां दी गई हैं। सख्त नकल विरोधी कानून के तहत भर्ती परीक्षाएं पारदर्शिता और समयबद्ध तरीके से संपन्न हुई हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार सुबह देहरादून में कांग्रेस नेता और प्रॉपर्टी डीलर राजीव जैन के घर छापेमारी की। जैन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के करीबी माने जाते हैं। ईडी ने जमीन से जुड़े मामले में यह कार्रवाई की जिसमें करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज और नकदी बरामद हुई। छापेमारी सुबह चार बजे शुरू हुई और टीम में 18 गाड़ियां शामिल थीं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार चुनाव से पहले कांग्रेस की छवि खराब करने के प्रयास कर रही है। राजीव जैन लंबे समय से बीमार हैं और सक्रिय राजनीति से दूर हैं। भारतीय जनता पार्टी ने निकाय चुनावों के लेकर तैयारी तेज करदी है। जिसके तहत पार्टी द्वारा निकाय चुनावों के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिये गए हैं। पार्टी की ओर से इसकी सूची जारी कर दी गयी है। नगर निगम नगर पालिका और नगर पंचायतों मे संगठन की ओर से वरिष्ठ नेताओं को पर्यवेक्षकों की जिम्मेदारी तय की गई है। सोशल मीडिया पर अश्लीलता और जानलेवा स्टंट पर कड़ी कार्रवाई सोशल मीडिया पर फॉलोवर बढ़ाने की होड़ में अश्लील और खतरनाक स्टंट करने वालों के खिलाफ हरिद्वार एसएसपी के निर्देशन में कलियर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की। गंगनहर में एक-दूसरे को धक्का देने और अश्लील वीडियो बनाने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो युवतियों समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया। उनके खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 506/24 धारा 292 296 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपियों को मर्यादा का पाठ पढ़ाया और चेतावनी दी। ये युवक-युवतियां सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए यह हरकतें कर रहे थे। नगर पालिका चुनाव का बिल्कुल बजते ही सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं वहीं मसूरी में अध्यक्ष पद ओबीसी महिला घोषित होने के बाद सभी प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों के साथ चुनाव की रणभेरी बजा रहे हैं तेरह वार्ड में भी सभासद पद के दावेदार मतदाताओं को रिझाने में लग गए हैं शहर कांग्रेस द्वारा 16 और 17 दिसंबर तक संभावित उम्मीदवारों के आवेदन पत्र मांगे गए थे जिस पर आज अध्यक्ष पद के लिए 8 प्रत्याशियों ने अपना दावा पेश किया है वही 13 वार्डों में 35 लोगों ने अपनी अपनी दावेदारी पेश की है