Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
17-Dec-2024

जबलपुर की गढ़ा थाना पुलिस ने दो मामलों में कार्रवाई करते हुए 3 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से करीब 10 किलो मादक पदार्थ गांजा जब्त किया और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। थाना प्रभारी नीलेश दोहरे ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सुरेश स्वामी और राजेंद्र बाथरे से 5.842 किलो गांजा और शारदा मंदिर के पास से विनोद पटेल से 3.842 किलो गांजा जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जबलपुर के गोरा बाजार निवासी परमजीत सिंह डिजिटल ठगी का शिकार हो गए। व्हाट्सएप कॉल पर खुद को पुलिसवाला बताकर आरोपी ने 16 लाख रुपये वसूल लिए। आरोपियों ने लड़की से जुड़े झूठे केस का डर दिखाया। ठगी का अहसास होने पर परमजीत ने रांझी थाने में शिकायत दर्ज कराई। एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। नदियों में बढ़ते प्रदूषण को लेकर नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच और अन्य संगठनों ने सोमवार को घंटाघर में प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रशासन से खमरिया स्थित डेयरी स्टेट में डेयरियों को शिफ्ट करने की मांग की। संगठनों ने आदेश न मानने वाले डेयरी संचालकों पर कार्रवाई की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि जल्द कदम नहीं उठाए गए तो आंदोलन किया जाएगा। संरक्षक डॉ. पी. जी. नाजपांडे ने बताया कि 8 साल पहले तैयार खमरिया डेयरी स्टेट का अभी तक उपयोग नहीं हो सका है जिससे गौर और परियट नदियां प्रदूषित हो रही हैं। जबलपुर में जनकल्याण पर्व के तहत विजय दिवस मनाया गया। तीन पट्टी चौक पर पुलिस बैंड ने राष्ट्रगान और देशभक्ति गीतों की धुनें बजाकर माहौल को देशभक्ति से भर दिया। आईजी अनिल कुमार कुशवाहा ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पहल पर जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार के साथ विजय दिवस को यादगार बनाया जा रहा है। उनका उद्देश्य हर जिले में पुलिस बैंड के जरिए राष्ट्रीय पर्वों पर प्रस्तुतियां देना है।