Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
17-Dec-2024

1. कर्ज के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन विधानसभा सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस विधायकों ने प्रदर्शन किया विधायक विधानसभा में कटोरा लेकर पहुचे और गांधी प्रतिमा के सामने नारेबाजी की। विपक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार जनता पर कर्ज का बोझ लाद रही है और लोगों की हालत बदतर हो रही है। 2. लघु वनोपज मेले का शुभारंभ भोपाल में आज से अंतर्राष्ट्रीय लघु वनोपज मेला शुरू हो रहा है। राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री शाम 5 बजे इसका उद्घाटन करेंगे। मेले में महिलाओं की 80% भागीदारी तय की गई है और यह महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित होगा। 3. क्रिसमस कार्यक्रमों के लिए नए नियम राज्य में स्कूलों में बच्चों को किसी भी क्रिसमस या अन्य कार्यक्रम में शामिल करने से पहले अभिभावकों की अनुमति लेना अनिवार्य होगा। मध्यप्रदेश बाल संरक्षण आयोग ने यह निर्देश स्कूल शिक्षा विभाग को भेजा है। 4. सीधी में पुलिसकर्मियों पर हमला सीधी जिले के थारी गांव में पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। गांव के लोग सड़क पर अवरोध हटाने का विरोध कर रहे थे। बम्हनी चौकी प्रभारी डीडी सिंह समेत पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया है। 5. हरदा फैक्ट्री ब्लास्ट: मुआवजे का आदेश हरदा में पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट के मृतकों के परिजनों को हाईकोर्ट ने 15-15 लाख रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया है। फैक्ट्री मालिकों को संपत्ति के नुकसान पर भी मुआवजा देने के लिए कहा गया है। 6. इंदौर में भिखारी प्रबंधन पर सख्ती इंदौर में भिखारी मुक्त अभियान के तहत जनवरी 2025 से भीख देने वालों पर एफआईआर दर्ज होगी। प्रशासन ने पहले ही शहर में भीख मांगने पर प्रतिबंध लगा दिया है। 7. स्कूल ड्रेस नहीं मिलने से नाराजगी प्रदेश के सरकारी स्कूलों में छात्रों को अब तक स्कूल ड्रेस उपलब्ध नहीं कराई गई। स्कूल प्रबंधन ने जुलाई में ही ड्रेस का पैसा जमा करा लिया था लेकिन बच्चे अभी भी पुराने कपड़ों में पढ़ने को मजबूर हैं। 8. बाइक पर बैठे शख्स को हार्ट अटैक बैतूल जिले में 42 वर्षीय शख्स की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह बाइक पर बैठा था और अचानक नीचे गिर गया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। 9. दिसंबर में जनवरी से ज्यादा ठंड मध्यप्रदेश में ठंड ने नए रिकॉर्ड बनाए हैं। भोपाल जबलपुर सहित 20 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं