Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
16-Dec-2024

उत्तराखंड के लिए 2025 का पहला महीना ही बड़ी सौगात लाने जा रहा है 28 जनवरी से 14 फरवरी तक उत्तराखंड को 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेज़बानी करने का मौका मिला है जहाँ इस मेज़बानी से उत्तराखंड में खेलों को बढ़ावा तों मिलेगा ही वहीँ पूरे देश में भी उत्तराखंड इन खेलों के सफल आयोजन के बाद अलग छाप छोड़ने का काम करेगा महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में राष्ट्रीय खेलों के लिए शुभारम्भ समारोह का आयोजन भी किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सौर ऊर्जा जागरूकता पहल के तहत उत्तराखंड के देहरादून में 16-17 दिसंबर को दो दिवसीय प्रथम सौर मेला (कौथिग) आयोजित हो रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उद्घाटन करते हुए बताया कि यह आयोजन उत्तराखंड विद्युत निगम और अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी द्वारा किया जा रहा है। राज्य सौर ऊर्जा में देश के अग्रणी पांच राज्यों में शामिल हो गया है। कुमाऊँ विश्विद्यालय का जहां डीएसबी कॉलेज परिसर में दीक्षांत समारोह चल रहा है । वही छात्र संघ चुनाव समय से न होने से रूष्ट छात्र नेताओं ने उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर वापस जाओ गो बैक के नारे लगाए। वही कहि छात्र नेताओं का यह भी कहना है छात्र छात्राएं बिल्कुल अंधेरे में पेपर देने को विवश हो रहे। उत्तराखंड में निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। ओबीसी आरक्षण के अध्यादेश को मंजूरी मिलने के बाद आरक्षण की नियमावली तय कर दी गई है। शहरी विकास विभाग ने अधिसूचना जारी कर नगर निकायों में अध्यक्ष पद पर आरक्षण की स्थिति स्पष्ट की है। अंतिम सूची जारी होने से पहले एक हफ्ते का आपत्ति का समय दिया गया है। भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने विकासनगर को अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित करने पर असहमति जताई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने ओबीसी आरक्षण को निराधार बताते हुए भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एससी बहुल नगर पालिकाओं को आरक्षण से बाहर करना मौलिक अधिकारों का हनन है। यह भाजपा की एससी विरोधी सोच को दर्शाता है और प्रदत्त अधिकारों पर बड़ा कुठाराघात है। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कांग्रेस पर हार के डर से भ्रामक बयान देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आरक्षण को लेकर कोई भी आपत्ति दर्ज कराने के लिए सभी चाहे विधायक हों या विपक्षी को एक सप्ताह का समय दिया गया है। मौसम विभाग ने अगले 5 से 7 दिनों तक प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने का अंदेशा जताया हैमौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने कहा कि प्रदेशभर में फिलहाल बारिश और बर्फबारी का कोई अंदेशा नहीं है साथ ही अगर तापमान की बात करें तो पहाड़ी इलाकों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर रिकॉर्ड किया गया है