शहर के व्यस्ततम क्षेत्र गुजरी बाजार में रविवार रात अज्ञात चोरों ने दो अनाज दुकानों का ताला तोड़कर नकदी चोरी की जबकि अन्य दुकानों में सेंध लगाने का प्रयास किया। चोरी की घटना से व्यापारियों में भय का माहौल है।प्राप्त जानकारी के अनुसार नेमा अनाज भंडार से गल्ले में रखे लगभग ₹35000-₹40000 नकद और गुरुनानक अनाज भंडार से करीब ₹6000-₹7000 चोरी कर लिए गए। इसके अलावा महादेव अनाज भंडार और नूरी जनरल स्टोर्स का ताला तोड़ने की कोशिश की गई। चोर दुकान में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी अपने साथ ले गए।घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। चोरों की पहचान के लिए पतासाजी जारी है। 16 दिसंबर को बालाघाट के अंबेडकर चौक में मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के उपलक्ष्य में बालाघाट पुलिस द्वारा एक भव्य और उत्साहपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष आयोजन में पुलिस बैंड ने देशभक्ति गीतों और धुनों से माहौल को देशभक्तिपूर्ण बना दिया।कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया जिन्होंने विजय दिवस के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह दिन देश की सुरक्षा और वीरता का प्रतीक है जिसे श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया जाता है। पुलिस बैंड की अद्वितीय प्रस्तुति ने वीर सैनिकों और शहीदों की याद को जीवंत कर दिया जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व अर्पित किया।16 दिसंबर जिसे विजय दिवस के रूप में जाना जाता है भारत के गौरवमयी इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन है। यह दिन 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारत की ऐतिहासिक विजय का प्रतीक है बालाघाट: वारासिवनी क्षेत्र के प्रसिद्ध लिंगमारा मेले का आयोजन 15 से 17 दिसंबर तक किया गया। प्राचीन परंपरा के अनुसार हर साल कार्तिक पूर्णिमा के पांचवें सोमवार को यहां भव्य मेला आयोजित होता है। इस वर्ष 16 दिसंबर को भगवान बालाजी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।लिंगमारा के प्राचीन मंदिर के पास स्थित एक छोटे पत्थर की सुरंग जो करीब सौ साल पुरानी परंपरा से जुड़ी है मेले का मुख्य आकर्षण रही। श्रद्धालु जमीन पर घिसटकर इस पत्थर की सुरंग से पार होने की परंपरा का निर्वहन करते हैं। मान्यता है कि जिनके मन में कपट होता है वे इस सुरंग से पार नहीं हो पाते। बालाघाट प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दिनेश चन्द्र थपलियाल द्वारा जिला जेल बालाघाट का निरीक्षण सोमवार को किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला जेल बालाघाट के समस्त वार्डो में निरूद्ध बंदियों से चर्चा की गई तथा जिला जेल में शौचालय पेयजल व्यवस्था बंदियों की भोजन व्यवस्था व गुणवत्ता का भी निरीक्षण किया गया। साथ ही न्यायाधीश श्री थपलियाल ने बंदियों के लिए उपलब्ध चिकित्सीय सुविधा एवं जेल में उपलब्ध दवाईयों एवं वीडियों कान्फ्रेसिंग सुविधा के संबंध में जानकारी लेते हुए जिला जेल अधीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।