Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
16-Dec-2024

आदेश जारी : शीतलहर के चलते छिंदवाड़ा में बदली स्कूलों की टाइमिंग छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने शीतलहर को देखते हुए सोमवार को स्कूलों की समय-सारणी बदलने के निर्देश जारी किए। आदेश के अनुसार जिले के सभी सरकारी गैर-सरकारी सीबीएसई आईसीएसई अनुदान प्राप्त और माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबद्ध नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के स्कूल सुबह 9:00 बजे के पहले कक्षाएं नहीं लगाएंगे। हालांकि पूर्व निर्धारित परीक्षाएं अपने तय समय पर ही आयोजित होंगी। जिले में लगातार गिरते तापमान खासकर सुबह के समय 6 से 4 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंचने के कारण यह फैसला लिया गया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बर्फीली हवाएं तापमान में गिरावट का मुख्य कारण हैं। सांसद ने छिंदवाड़ा में एयरपोर्ट बनाने के लिए विमानन मंत्री से की मुलाक़ात सांसद बंटी विवेक साहू ने केंद्रीय नागर विमानन मंत्री किंजारापू राम मोहन नायडू से मुलाकात कर छिंदवाड़ा में एयरपोर्ट स्थापना और व्यावसायिक उड़ानों के संचालन की मांग की। उन्होंने बताया कि मौजूदा हवाई पट्टी केवल 7-सीटर विमानों के लिए उपयुक्त है और इसका विस्तार संभव नहीं है। जिला प्रशासन ने नए एयरपोर्ट के लिए ग्राम तिकाड़ी तिवरा कामथ और खूनाझिर कलां में स्थान चिन्हित कर फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार की है। सांसद ने बताया कि इससे क्षेत्र के उद्योगपतियों व्यापारियों छात्रों और मरीजों को सुविधा मिलेगी जो अभी नागपुर एयरपोर्ट के लिए ढाई घंटे की सड़क यात्रा करते हैं। बैडमिंटन खेलते वक्त जज का आया अटैक सीपीआर दिया फिर भी नही बची जान विशेष न्यायाधीश मोहित दीवान का सोमवार सुबह बैडमिंटन खेलते समय हार्ट अटैक से निधन हो गया। घटना सतपुड़ा क्लब में हुई जहां वे रोज की तरह खेल रहे थे। खेल के दौरान उन्हें अचानक सीने में तेज दर्द हुआ और वे जमीन पर गिर पड़े। मौके पर मौजूद लोग तुरंत उन्हें एंबुलेंस से निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने सीपीआर देकर बचाने की कोशिश की लेकिन वे सफल नहीं हो सके। प्राथमिक जानकारी के अनुसार जज मोहित दीवान बीपी डायबिटीज और हाइपरटेंशन जैसी बीमारियों से पीड़ित थे। उनके निधन से न्यायिक क्षेत्र में शोक व्याप्त है। अवैध कॉलोनी निर्माण पर निगम की कार्रवाई जारी एक और पर एफआईआर दर्ज कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्दश और निगमायुक्त सीपी रॉय के मार्गदर्शन में नगर निगम ने अवैध कॉलोनियों पर शिकंजा कसते हुए एक और एफआईआर दर्ज कराई है। आरोपी कॉलोनाइजर मोहन अमरलाल ने लोनिया करबल क्षेत्र में 0.809 हेक्टेयर भूमि पर बिना विकास अनुमति के कॉलोनी का निर्माण कर भूखंडों का विक्रय किया। जांच में पाया गया कि कॉलोनाइजर के पास न तो लाइसेंस था न ही सड़क नाली या पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था। नियमों के तहत इसे अवैध घोषित कर कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई। बता दे कि नगर निगम अमले द्वारा अवैध कॉलोनी के ऊपर निरंतर कार्रवाई जारी है। अभी तक नगर निगम ने अवैध कॉलोनाइजर पर 16 एफआईआर दर्ज करा चुकी है। गुलाबरा क्षेत्र में चोरों का आतंक सुने घर और बंद दुकान में लगाई सेंध कोतवाली थाना क्षेत्र के गुलाबरा में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने एक सुने घर से लाखों रुपये के जेवरात और नकदी चुरा ली। इसके साथ ही चोरों ने एक कपड़े की दुकान का शटर तोड़कर नगदी और कपड़े भी चोरी कर लिए। कोतवाली टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि घटना की शिकायत दर्ज कर ली गई है। सुने घर से अज्ञात चोरों द्वारा 6 तोला सोना एवं नगदी वही कपड़े की दुकान से लगभग 20 हजार रु की चोरी की घटना घटित हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच की जारी है। नगर निगम आयुक्त ने की लंबित प्रकरणों की समीक्षा नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय ने सोमवार को निगम सभाकक्ष में लंबित समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में सीएम हेल्पलाइन जन आकांक्षा पोर्टल एवं अन्य लंबित पत्रों पर हुई प्रगति का मूल्यांकन किया गया। आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में उपायुक्त कमलेश निरगुडकर कार्यपालन यंत्री ईश्वर सिंह चंदेली और सभी शाखाओं के प्रमुख मौजूद रहे। आयुक्त ने सभी विभागों को तय समयसीमा के भीतर प्रकरणों का निपटारा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया ताकि नागरिकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान हो सके। विजय दिवस : पुलिस बैंड ने छेड़े देशभक्ति के राग तो झूम उठे शहरवासी 16 दिसंबर विजय दिवस के उपलक्ष्य में छिंदवाड़ा पुलिस ने जोरदार बैंड प्रस्तुति देकर और लोगों का मन मोह लिया। सोमवार शाम 3 बजे शहर के मानसरोवर कॉम्प्लेक्स में पुलिस के जवानों द्वारा तैयार किये गए इस बैंड ने जब देशभक्ति के राग वाद्य यंत्रों छड़े तो राहगीरों भी मन मोह लिया। देश भक्ति के तराने सुन श्रोतागण झुम उठे। इस कार्यक्रम में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह एसपी अजय पांडे आर आई आशीष तिवारी पुलिस कर्मी सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। नगर निगम में पूर्व अध्यक्ष कन्हईराम रघुवंशी को दी गई श्रद्धांजलि नगर पालिक निगम के सभाकक्ष में सोमवार को पूर्व में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष रहे कन्हईराम रघुवंशी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर उनके कार्यकाल को स्मरण करते हुए नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा में निगम के विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बता दे कि छिंदवाड़ा नगर पालिका में स्वर्गीय कन्हई राम रघुवंशी दो बार अध्यक्ष का कार्यकाल सम्भाला है।