बालोद जिले के डौंडी थाना क्षेत्र के चौरहापड़ाव में ट्रक और कार की भिड़ंत में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 7 गंभीर रूप से घायल हो गए। कुम्भकार परिवार के छट्ठी कार्यक्रम से लौट रहे ये लोग गुरेदा गांव जा रहे थे। पुलिस और स्थानीय लोगों ने घंटों मशक्कत कर घायलों को बाहर निकाला। हादसा भानुप्रतापपुर-दल्ली राजहरा मार्ग पर हुआ। राजधानी के पंडरी थाना क्षेत्र की अशोका रत्न सोसाइटी के सुपर बाजार में आग लग गई। कारण अज्ञात है। पुलिस और दमकल टीमें आग बुझाने में जुटी हैं। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू 20 दिसंबर तक चलेगा। 18 दिसंबर को गुरु घासीदास जयंती पर अवकाश रहेगा। पहले दिन पूर्व सांसद गोपाल व्यास और पूर्व विधायक नंदराम सोरी को श्रद्धांजलि दी जाएगी। सत्र में द्वितीय अनुपूरक बजट पेश होगा। विधायकों ने 814 सवाल लगाए जिनमें 420 तारांकित और 394 अतारांकित हैं। 140 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव और 57 याचिकाएं भी प्राप्त हुई हैं। छत्तीसगढ़ में 15 नवंबर से शुरू हुई धान खरीदी में अब तक 50 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा गया है। 27.78 लाख किसानों ने पंजीकरण कराया जिनमें से 10.66 लाख को 10770 करोड़ रुपये का भुगतान हो चुका है। बरदाने की कमी और धान उठाव को लेकर पक्ष-विपक्ष आमने-सामने हैं। विधानसभा सत्र के पहले दिन विपक्ष ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरा। राजधानी के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट की सुरक्षा में बड़ी चूक। नशे में धुत युवक दीवार फांदकर बिना कपड़ों के एटीसी की तीसरी मंजिल तक पहुंचा। सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी पारसमणी ध्रुव को गिरफ्तार किया। प्रदेश के पटवारियों ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल शुरू कर दी। सभी ऑनलाइन राजस्व कार्य बंद कर दिए गए। 15 दिसंबर तक संसाधन मुहैया कराने का अल्टीमेटम दिया था। 9 दिसंबर से काली पट्टी पहनकर चरणबद्ध आंदोलन कर रहे थे। इससे विभाग का कामकाज प्रभावित होगा।