Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
15-Dec-2024

ठेकेदार की मनमानी एमआरपी से अधिक दर पर शराब बिक्री अगहन मास में मां अन्नपूर्णा मंदिर में भव्य शोभायात्रा व भंडारा मुलना स्टेडियम में म.प्र. प्रीमियर लीग का रोमांचक मुकाबला मायल नगरी तिरोड़ी में आर.एस. प्रीमियर लिकर कंपनी के ठेके पर शराब एमआरपी से अधिक कीमत पर बेची जा रही है। ग्राहकों ने शिकायत की है कि पाव अध्धा और बोतल पर 10-50 रुपए अतिरिक्त वसूले जा रहे हैं। बीयर भी प्रिंट रेट से अधिक कीमत पर बेची जा रही है। दुकानों पर रेट लिस्ट न होने और मनमानी कीमत वसूली के कारण सेल्समैन और ग्राहकों के बीच झगड़े आम हो गए हैं आबकारी विभाग और पुलिस की अनदेखी से ठेकेदारों की हिम्मत बढ़ी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अधिकारी और शराब दुकान मालिकों के बीच मिलीभगत के चलते कार्रवाई नहीं हो रही है। प्रशासन से अवैध वसूली पर रोक लगाने और उचित कदम उठाने की मांग की गई है। जिला भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में सोमवार को संगठन पर्व के तहत नवनिर्वाचित भाजपा मंडल अध्यक्षों का सम्मान समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रामकिशोर कावरे समेत उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की डां मोहन यादव नीत भाजपा सरकार की १ वर्ष की उपलब्धि पर प्रकाश डालते हुए एक वर्ष प्रण से पूर्णता की ओर का अभिवादन किया। उन्होंने दायित्व वान कार्यकर्ताओं से सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास अर्जित करने का आवाह्न किया। दौरान उपस्थित सभी 36 नवनिर्वाचित भाजपा मंडल अध्यक्षों ने बारी.बारी से अपना परिचय दिया। अगहन मास के पावन अवसर पर प्राचीन मां अन्नपूर्णा मंदिर शहर मुख्यालय में श्रद्धालुओं ने मन्नत ज्योति कलशों का विसर्जन किया। रविवार 15 दिसंबर की दोपहर 3 बजे मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो पुराना राममंदिर राजघाट चौक कालीपुतली चौक होते हुए मोतीतालाब पहुंची। वहां पूजा-अर्चना के बाद ज्योति कलशों का विसर्जन किया गया। मां अन्नपूर्णा को 56 भोग अर्पित कर महाप्रसादी और भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। दिनभर मंदिर में भजन-कीर्तन और पूजा-अर्चना का आयोजन हुआ। सुबह से देर रात तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा और भक्तों ने मां के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। बालाघाट जिले के मुलना स्टेडियम में म.प्र. प्रीमियर लीग फुटबॉल प्रतियोगिता का 27वां मैच 15 दिसंबर को खेला गया। लेक सिटी एफसी भोपाल और द डायमंड रॉक एकेडमी बालाघाट के बीच हुए इस मुकाबले में दोनों टीमों ने 1-1 से ड्रॉ किया। मैच के अतिथि पूर्व नपाध्यक्ष रमेश रंगलानी नपा स्वास्थ्य सभापति संगीता खगेश कावरे पार्षद सरिता सोनेकर और सीएसपी वैशाली सिंह कराहलिया उपस्थित रहे। म.प्र. फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव सुनील यादव ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 56 मैच खेले जाएंगे। गत वर्ष की तरह इस बार भी चैंपियन टीम इंडिया लीग में खेलने का अवसर पाएगी। प्रतियोगिता का आयोजन प्रदेश में फुटबॉल के विकास के उद्देश्य से किया जा रहा है। जिला मरार माली समाज संगठन की वार्षिक आमसभा रविवार को स्थानीय माता सावित्री फुले कन्या छात्रावास में संपन्न हुई। बैठक में समाज की प्रगति सामाजिक गतिविधियों की समीक्षा और संगठन को नई दिशा देने पर चर्चा हुई। समाज के विकास और दशा सुधारने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव पेश किए गए। संगठन के जिलाध्यक्ष रमेश पंचे ने बताया कि सामाजिक विधान के तहत समाज को एकजुट कर आगे बढ़ाने की रणनीति बनाई गई है। इस अवसर पर समाज के प्रमुख सदस्यों ने सहभागिता की और समाजहित के मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। कोतवाली थाना क्षेत्र के भटेरा चौकी के वार्ड क्रमांक 2 नेमा कॉलोनी निवासी अखिलेश्वर सिंह (पिता हेमसिंह राजपूत) जो कलेक्टरेट में ई-गवर्नेंस कार्यालय सहायक थे की लाश हट्टा थाना क्षेत्र के लोहाराटोला और परसवाड़ा के बीच झाड़ियों में मिली। सिर और माथे पर चोट के निशान मिलने से मौत संदेहास्पद लग रही है। मृतक के पिता ने हत्या की आशंका जताई है। अखिलेश्वर शनिवार दोपहर 3 बजे घर से निकले थे लेकिन रात में फोन बंद मिलने पर परिजनों ने थाने में सूचना दी। पुलिस ने रविवार सुबह शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।