Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
15-Dec-2024

बैल चराने को लेकर बना विवाद कर दी बुजुर्ग की हत्या आरोपी गिरफ्तार अमरवाड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कुबड़ी में बैल चराने जैसी मामूली बात को लेकर दो युवकों ने बुजुर्ग की हत्या कर दी। थाना प्रभारी राजेन्द्र धुर्व ने बताया कि ग्राम कुकड़ी के जंगल मे बुजुर्ग अपने बैल को चराने ले गया था। इसी दौरान गांव के ही अन्य दो लोग अपने बैल को भी जंगल मे चरा रहे थे। इसी को लेकर बुजुर्ग ने युवकों से कहा कि तुम यहां बैल क्यों चरा रहे हो। इसी बात को लेकर संतोष और कमल बुजुर्ग से विवाद करने लगे। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनो युवकों ने आवेश में आकर बुजुर्ग की कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी। गम्भीर अवस्था मे इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर दोनो के ऊपर विभिन्न धराओं में मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है। आपका महापौर आपके द्वार कार्यक्रम वार्ड नं 17 में सम्पन्न छिंदवाड़ा महापौर विक्रम आहके ने आपका महापौर आपके द्वार कार्यक्रम के तहत वार्ड क्र. 17 सिवनी रोड स्थित कॉलोनी में चौपाल लगाई। महापौर ने वार्डवासियों की समस्याएं सुनकर रोड नाली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के निराकरण के लिए तत्काल संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। मंदिर निर्माण में मदद का भी आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम के तहत महापौर प्रतिदिन विभिन्न वार्डों में पहुंचकर वार्डवासियों की समस्याओं का निराकरण स्थल पर ही सुनिश्चित कर रहे हैं। इस पहल से वार्डवासियों को नगर निगम के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ रही है। वीर बाल दिवस पर स्कूलों में होंगे विशेष आयोजन सिख गुरु गोविंद सिंह जी के वीर पुत्रों साहिबजादा ज़ोरावर सिंह और फतेह सिंह के बलिदान की स्मृति में 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश के स्कूलों में चित्रकला कहानी और निबंध लेखन जैसी गतिविधियाँ आयोजित होंगी। माध्यमिक स्तर पर “राष्ट्र निर्माण में बच्चों की भूमिका” और “विकसित भारत के लिए मेरा दृष्टिकोण” जैसे विषयों पर रचनात्मक कार्यक्रम होंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को निर्देश दिए हैं कि प्रार्थना सभाओं में बच्चों को प्रेरणादायक कहानियाँ सुनाई जाएं। MyGov/MyBharat प्लेटफार्म पर पोस्टर निर्माण लेखन और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं में अधिक सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। नेत्र शिविर में 50 बच्चों के नि:शुल्क ऑपरेशन का चयन जिला चिकित्सालय में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत विशेष नेत्र शिविर आयोजित किया गया। सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय भोपाल की डॉ. नेहा मेहता और उनकी टीम ने 200 बच्चों की आंखों का परीक्षण किया जिसमें से 50 बच्चों को नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। इनमें से 15 बच्चों को शिविर समाप्ति के तुरंत बाद भोपाल भेजा गया शिविर का आयोजन सांसद बंटी विवेक साहू की पहल और कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के सहयोग से हुआ। रोटरी क्लब छिंदवाड़ा ने ऑपरेशन हेतु परिवहन और अन्य व्यवस्थाएं कीं। चयनित बच्चों के साथ एक अटेण्डर को भी सेवा सदन में रुकने की सुविधा दी जाएगी। इंदिरा गांधी क्रिकेट स्टेडियम में बालाजी कप का आयोजन शहर के इंदिरा गांधी क्रिकेट स्टेडियम में बालाजी कप क्रिकेट प्रतियोगिता का शानदार आयोजन किया गया। इस आयोजन में छिंदवाड़ा प्रेस एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र राय व संरक्षक गोविंद चौरसिया सहित अन्य पत्रकारों ने हिस्सा लिया। आयोजन समिति के संयोजक पिंटू द्विवेदी ने बताया कि यह प्रतियोगिता खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने और खेलों के प्रति रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की जाती है। गोविंद चौरसिया ने इसे खेल विकास की दिशा में सराहनीय प्रयास बताया। जिले की विभिन्न क्रिकेट टीमें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही हैं जिसमें स्थानीय खिलाड़ी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे है। ठंड में सहारा बना नगर निगम: आश्रय स्थलों में पहुंचाए जा रहे जरूरतमंद नगर निगम अमले ने शीत ऋतु के मद्देनज़र ठंड में बाहर सो रहे लोगों को आश्रय स्थलों में पहुंचाने की पहल की है। निगमायुक्त चंद्रप्रकाश राय के निर्देश पर विशेष दल का गठन किया गया जिसने रात्रि में 16 लोगों को समझाइश देकर आश्रय स्थल में शिफ्ट किया। अभियान में जोनल अधिकारी ब्रजेश पांडे और एनयूएलएम सिटी मैनेजर उमेश पयासी समेत अन्य निगमकर्मी शामिल रहे। इसके अलावा नगर निगम ने शहर के जिला अस्पताल बस स्टैंड और आश्रय स्थलों पर नियमित अलाव की व्यवस्था की है। निगमायुक्त के निर्देश पर यह अभियान ठंड के दौरान प्रतिदिन जारी रहेगा। वेश्य महासम्मेलन: विभूति एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित वेश्य महासम्मेलन इकाई द्वारा रविवार को जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वेश्य विभूति एवं प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता संभागीय अध्यक्ष मनीष अग्रवाल सहित संगठन के कई पदाधिकारी और बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे। आयोजन रामबाग रेलवे क्रॉसिंग के पास प्रस्तावित बैश्य भवन में किया गया। सम्मेलन में समाज की उन्नति और संगठन को मजबूत बनाने पर विचार-विमर्श हुआ। प्रतिभा सम्मान के तहत समाज के प्रतिभाशाली व्यक्तियों और उत्कृष्ट परिणाम लाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। छिंदवाड़ा में ठंड का कहर बुखार और सर्दी जुकाम के मरीज बढ़े छिंदवाड़ा शहरी सहित आंचलिक क्षेत्र में सर्दी का कहर बरकार है। बीते तीनो दिनों से ठंड में अचानक बढ़ोतरी से जनजीवन हलाकान है दरअसल उत्तर से चल रही सर्द हवाओं ने मौसम में ठंडक बढ़ा दी है जिससे सर्दी-जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। जिला अस्पताल और निजी अस्पतालों में ओपीडी पर मरीजों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। जिला अस्पताल में रोजाना हजार केव ऊपर ओपीडी जा रही है। डॉक्टरों ने ठंड से बचने के लिए सिर कान और पैरों को ढककर रखने की सलाह दी है। सर्दी से बचाव के लिए रोजाना 15-20 मिनट व्यायाम करने और ठंडी चीजों के सेवन से परहेज करने पर जोर दिया जा रहा है।