अब शिवपुरी में दिखा तेंदुआ पिछले दिनों परासिया रोड के पोआमा क्षेत्र में तेंदुए की दहशत से शहरवासी परेशान नजर आए थे। वन विभाग द्वारा लगभग एक सप्ताह की कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को पिंजरा लगाकर पकड़ा गया था। एक बार फिर परासिया के शिवपुरी और फुटेरा के बीच तेंदुआ दिखाई देने की खबरें सामने आ रही है जिसके बाद वन विभाग तेंदुए के पगमार्ग को तलाश कर इसे सुरक्षित पकडऩे में जुटा हुआ दिखाई दे रहा है। नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ जिले में आज नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सुशांत हुद्दार के नेतृत्व में किया गया। नेशनल लोक अदालत में विभिन्न प्रकरणों का निपटारा किया गया। जिसमें आपसी सुलह से प्रकरणों का निराकरण हुआ। स्वच्छता को लेकर निगम कर्मियों की बैठक मुख्यमंत्री जनकल्याण कार्यक्रम 11 दिसंबर से 26 दिसंबर तक चलाया जा रहा है। इसी क्रम में नगर पालिक निगम द्वारा आज स्वच्छता कर्मियों और निगम के अन्य कर्मचारियों की बैठक ली गई जिसमें महापौर विक्रम अहके कार्यपालन यंत्री ईश्वर सिंह चंदेरी स्वच्छता प्रभारी अधिकारी अनिल मालवीय मौजूद रहे जिन्होंने सफाई मित्रों वाहन चालकों और वार्ड दरोगा को शहर में स्वच्छता व्यवस्था समुचित रूप से बनाने के निर्देश दिए। कांग्रेस नेता प्रदेशव्यापी आंदोलन में होंगे शामिल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर 16 दिसम्बर को विधानसभा का घेराव किया जाना है। आयोजित प्रदेशव्यापी आंदोलन में छिन्दवाड़ा जिले से हजारों कांग्रेस जनप्रतिनिधि व कार्यकर्तागण शामिल होंगे। इसे लेकर कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे सहित अन्य कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा। छिंदवाड़ा में शीत लहर से बढ़ी ठिठुरन छिंदवाड़ा में सर्द झोंकों का मौसम फिर लौट आया है। आसमान साफ होने के साथ हवाएं भी जोर पकड़ रही है। पिछले दो दिनों में न्यूनतम पारा लुढक़कर 8.1 डिग्री पर आ पहुंचा है जबकि शाम होते ही हवाओं की रफ्तार 10 से 12 किमी प्रति घंटे चल रही है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में न्यूनतम पारा और अधिक लुढक़ने का अनुमान है। मंडी से सब्जी चोरी कर होटल में बेचता था चोर जेल बगीचे में पिछले कुछ दिनों से लगातार फुटकर व्यापारियों की सब्जियां चोरी हो रही थी। व्यापारियों ने बीती रात चोर को पकडऩे की योजना बनाई जिसके बाद उन्होंने सब्जी चोरी करते एक चोर को पकड़ा है जो सब्जी चोरी करने के बाद प्राइवेट बस स्टैंड में ही कुछ होटल व्यापारियों को चोरी की सब्जी सस्ते दाम में बेचता था। व्यापारियों ने थाने में भी मामले की शिकायत की है। खेत से मोटर और वायर चोरी करते पकड़ाया युवक ग्राम भुताई में एक किसान के खेत में मोटर और वायर चोरी करते युवक को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया जिसके बाद उसकी धुनाई कर पुलिस के सुपुर्द किया गया। ग्रामीणों ने मोटर और वायर चोरी करने की शिकायत सांवरी चौकी में दर्ज कराई है। लाफ्टर क्लब का गठन जिला अधिवक्ता संघ द्वारा अधिवक्ताओं के स्वास्थ्य को ध् यान में रखते हुए एक नवाचार किया गया। जिसमें प्रत्येक शनिवार को शाम 4 से 5 बजे तक बार रूम में लाफ्टर क्लब के जरिए अधिवक्तागण हास्य-परिहास और व्यंग्य चुटकुलों सहित अपने साथियों को इस क्लब से जोड़ेंगे। भगवान दत्तात्रेय की मनाई जयंती छोटी बाजार सती चौक में भगवान दत्तात्रेय मंदिर में आज गुरुदेव दत्तात्रेय महाराज की जयंती और गुरूचरित्र सप्ताह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में 19 वां स्थापना दिवस मनाने के साथ अभिषेक पूजन और महाआरती की गई जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।