काशीपुर-रामनगर रोड स्थित उजाला अस्पताल में तीमारदारों द्वारा डॉक्टर से मारपीट का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि अस्पताल में भर्ती मरीज के इलाज को लेकर डॉक्टर और तीमारदारों के बीच कहासुनी हुई जो बाद में मारपीट में बदल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। डॉक्टर का आरोप है कि तीमारदारों ने आईसीयू में घुसकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उन पर हमला किया। पुलिस शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी। : बीती कैबिनेट की बैठक में निराश्रित गोवंश प्रबंधन को लेकर कैबिनेट ने मंजूरी दी। जिसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत विभाग शहरी क्षेत्र में शहरी विकास विभाग निराश्रित गोवंश को लेकर व्यवस्था करेंगे। इसको लेकर पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि तीनों विभागों के समन्वय से निराश्रित गोवंश को लेकर व्यवस्था की जाएगी और कैबिनेट में हमने इसी को मंजूर दी है कि जो भी धन पंचायत विभाग को उपलब्ध करवाया गया है उसपर जल्द से जल्द गौशाला का कार्य शुरू किया जाए। जिससे निराश्रित गोवंश को रहने खाने के लिए जगह मिल सके। रुड़की के नेहरू स्टेडियम में रुद्रचंडी महायज्ञ के लिए बनाई गई यज्ञशाला में बुधवार शाम अचानक आग लग गई। घटना के वक्त कोई पूजा नहीं हो रही थी जिससे बड़ा हादसा टल गया। यज्ञशाला में आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक यज्ञशाला पूरी तरह जल चुकी थी। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। नौ से 15 दिसंबर तक चल रहे इस महायज्ञ में यह घटना कौतूहल का विषय बनी हुई है। डोईवाला विकासखंड सभागार में जनप्रतिनिधियों ने ब्लॉक प्रमुख और ग्राम प्रधानों को प्रशासक बनाए जाने के सरकार के फैसले का स्वागत किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज को खंड विकास अधिकारी के माध्यम से आभार पत्र सौंपा गया। ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल ने कहा कि इस निर्णय से विकास कार्यों में तेजी आएगी और जनता को लाभ मिलेगा। ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी ने कहा कि यह कदम ग्राम प्रधानों को विकास कार्यों में अधिक सक्रिय भूमिका निभाने का अवसर देगा जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में सुधार होगा।