कान्हा टाइगर रिजर्व के मुक्की जोन में सुबह की सफारी के दौरान बाघ डीबी 3 (टी-162) अपनी मस्तानी चाल में नजर आया। कोहरे और छनती रोशनी के बीच बाघ का यह अद्भुत दृश्य पर्यटकों ने कैमरे में कैद किया। नेचुरलिस्ट श्याम यादव ने इस राजसी दृश्य को फिल्माकर सोशल मीडिया पर साझा किया जिसे देखना बेहद रोमांचक बताया जा रहा है। दिसंबर की शुरुआत ठंडी हवाओं और बारिश के साथ हुई है। उत्तराखंड और हिमाचल में बर्फबारी और दिल्ली की बारिश से तापमान गिरा है। मध्य प्रदेश के कई जिलों पदबसनकपदह बालाघाट में ठंड से बचाव के लिए स्कूलों का समय बदलकर सुबह 9 बजे कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने 14 दिसंबर को यह आदेश जारी किया ताकि बच्चों को ठंड में स्कूल जाने में दिक्कत न हो। शहर के देवी तालाब स्थित श्री शिव सांई मंदिर में 12 से 14 दिसंबर तक श्री सांई बाबा की प्रतिमा स्थापना का 19वां वार्षिक उत्सव भक्तिमय माहौल में मनाया गया। 14 दिसंबर को अभिषेक पूजन पूर्णाहुति और 56 भोग अर्पित किए गए। आरती के बाद भंडारा आयोजित हुआ जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मंदिर को फूलों और रंगीन लाइट्स से भव्य रूप से सजाया गया था। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेशचंद्र थपलियाल के मार्गदर्शन में 14 दिसंबर को बालाघाट में नेशनल लोक अदालत का आयोजन हुआ। जिला न्यायालय में 9 खंडपीठ और जिले में कुल 21 खंडपीठ गठित की गईं। विभिन्न न्यायालयों में लंबित आपराधिक शमनीय प्रकरण बैंक रिकवरी वैवाहिक विवाद श्रम विवाद भूमि अधिग्रहण जल कर विद्युत चोरी और दीवानी जैसे मामलों का निपटारा किया गया। प्रधान न्यायाधीश ने कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। अगहन मास के पावन अवसर पर वार्ड 20 स्थित प्राचीन मां अन्नपूर्णा मंदिर में महोत्सव आयोजित किया गया। मन्नत कलश जो एक माह से प्रज्ज्वलित था 15 दिसंबर को शोभायात्रा के साथ विसर्जित होगा। हवन पूजन और महाआरती के बाद मां अन्नपूर्णा को 56 भोग अर्पित किए जाएंगे। शाम 4 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन होगा जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे। श्री अन्नपूर्णा मंदिर ट्रस्ट के सचिव सुशील वर्मा ने बताया कि मंदिर 118 वर्ष पुराना है और यहां मां अन्नपूर्णा मन्नतें पूरी करती हैं।