दिल्ली के स्कूलों जिसमें DPS आरके पुरम और रयान इंटरनेशनल स्कूल शामिल हैं को 14 दिसंबर को बम धमकी भरे ईमेल मिले हैं जो कि सिर्फ एक सप्ताह में तीसरी बार ऐसी घटना है। ताजा धमकी सुबह-सुबह मिली जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। जांच में पता चला कि धमकी देने वाला एक छात्र था जिसने बाद में अपनी गलती स्वीकार की। इससे पहले 9 और 13 दिसंबर को भी कई स्कूलों को ऐसे ही धमकी भरे ईमेल मिले थे जिनमें पेरेंट्स मीटिंग और स्पोर्ट्स डे के दौरान बम विस्फोट की चेतावनी दी गई थी। पुलिस और डॉग स्क्वॉड की व्यापक जांच के बावजूद कोई विस्फोटक नहीं मिला है लेकिन इन लगातार धमकियों ने माता-पिता और छात्रों के बीच भय का माहौल बना दिया है। दिल्ली उच्च न्यायालय ने ऐसी आपात स्थितियों से निपटने के लिए आठ सप्ताह के भीतर एक व्यापक कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया है।