MP में 60 लाख स्टूडेंट्स को आज मिलेगी स्कॉलरशिप स्कूल शिक्षा विभाग की समेकित छात्रवृत्ति योजना के तहत शनिवार को पहले चरण में 60 लाख विद्यार्थियों को 332 करोड़ रुपये मिलेंगे। सीएम डॉ. मोहन यादव मऊगंज जिले में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सिंगल क्लिक से यह राशि ट्रांसफर करेंगे। रणदीप हुड्डा बोले-हरियाणा मेरी जन्मभूमि मुंबई कर्मभूमि एमपी सुकून भूमि बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार के एक साल पूरे होने के कार्यक्रम में शामिल होने शुक्रवार को भोपाल में थे। राजधानी के रविन्द्र भवन में आयोजित विरासत महोत्सव में उन्होंने CM डॉ. मोहन यादव को डिजिटल गीता भेंट की। भोपाल-रायसेन में पारा 3.8 पचमढ़ी में 2 डिग्री पहुंचा: पहाड़ों पर बर्फबारी और सर्द हवाओं के असर से पूरा मध्यप्रदेश पिछले 5 दिन से कड़ाके की ठंड की चपेट में है। यह दौर अगले 3 दिन यानी 16 दिसंबर तक बना रहेगा। इसके बाद ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी। शनिवार को जबलपुर-सिवनी समेत 18 जिलों में कोल्ड वेव यानी शीतलहर चल रही है MP नर्सिंग काउंसिल के चेयरमैन रजिस्ट्रार को हटाने के आदेश मध्यप्रदेश के चर्चित नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़े मामले में हाईकोर्ट ने नर्सिंग काउंसिल के चेयरमैन डॉ. जितेन शुक्ला और रजिस्ट्रार अनीता चांद को तत्काल हटाने के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने कहा कि जब मामला हाईकोर्ट की मॉनिटरिंग और सीबीआई जांच में है खंडवा में अतिक्रमणकारियों का दुस्साहस सरमेश्वर रेंज की सीताबेड़ी में वन भूमि पर गड्ढे (सीपीटी) करने की कार्रवाई करने पहुंचे वन अमले पर अतिक्रमणकारियों ने पथराव कर दिया। गोफन से फेंके गए पत्थर आसमान की ओर से गिरते देख वनकर्मी जान बचाकर भागे। इस हमले में चार वनकर्मी घायल हो गए। मुरैना में चला नगर निगम का बुलडोजर मुरैना शहर की अंबाह रोड पर पिछले कई दशकों से फैले अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन ने आज शनिवार को बड़ा कदम उठाया। नगर निगम और पुलिस के संयुक्त अभियान में भारी पुलिस बल के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 552 पर कार्रवाई की गई।