Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
13-Dec-2024

भाजपा नेता कन्हईराम की असमय मौत से जिले में शोक की लहर कल होगा अंतिम संस्कार वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कन्हई राम रघुवंशी ने शुक्रवार सुबह खुद को 12 बोर की बंदूक से गोली मारकर सुसाइड कर लिया। इस घटना के बाद पूरे जिले में शोक की लहर है। सभी जिलेवासियों की जहन में एक ही विचार है कि आखिरकार किन कारणों के चलते उन्होंने यह कदम उठाया है। मामले की जांच करते हुए पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमे उन्होंने लिखा है कि मेरी मौत के पीछे कोई जिम्मेदार नही है । में खुद इसके लिए जिम्मेदार हूँ । हालांकि पुलिस का इस मामले में कोई अधिकृत बयान सामने नही आया है। शुक्रवार शाम को पुलिस ने पीएम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। शनिवार सुबह भाजपा नेता श्री रघुवंशी का अंतिम संस्कार किया जाएगा। कन्हईराम रघुवंशी के निधन पर सांसद और भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया शोक व्यक्त छिंदवाड़ा जिले के दिग्गज भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला भाजपा के अध्यक्ष श्री कन्हईराम रघुवंशी के आकस्मिक निधन पर सांसद बंटी विवेक साहू ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है और इस दुख की घड़ी में उनके परिवार को सहनशक्ति प्रदान करने ईश्वर से प्रार्थना की। इसी के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने भी वरिष्ठ भाजपा नेता कन्हईराम रघुवंशी के आकस्मिक निधन पर दुख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है। भाजपा सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर कलेक्ट्रेट में योजनाओं की प्रदर्शनी मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार और सीएम मोहन यादव के एक 01 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कलेक्टर कार्यालय परिसर में सरकारी योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी में राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियों को दर्शाया गया। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने आज प्रदर्शनी का निरीक्षण किया । उन्होंने बताया कि यह प्रदर्शनी जनता को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने और उनसे लाभ उठाने के लिए प्रेरित करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। प्राध्यापक द्वारा छात्रा से आपत्तिजनक व्यवहार पर छात्र संगठनों ने खोला मोर्चा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एनएसयूआई ने पीजी कॉलेज में पदस्थ प्राध्यापक द्वारा छात्रा से आपत्तिजनक व्यवहार के खिलाफ आज जोरदार प्रदर्शन करते प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। बता दे कि गुरुवार दोपहर को प्राध्यापक द्वारा छात्रा से आपत्तिजनक व्यवहार की घटना हुई थी इस घटना के बाद कॉलेज में छात्राओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। छात्र संगठन ने मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है कि कॉलेज परिसर में छात्रों की सुरक्षा बढ़ाया जाए असामाजिक तत्वों की परिसर में एंट्री न हो और दोषी प्राध्यापक पर सख्त कार्रवाई की जाए वही इस मामले में प्राचार्य ने आश्वासन दिया कि दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। कड़कड़ाती ठंड में स्कूल समय बदलने और अलाव जलाने की मांग जिला कांग्रेस सेवा दल ने कड़कड़ाती ठंड के कारण शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों के समय में बदलाव की मांग की है। उन्होंने बताया कि सुबह जल्दी स्कूल लगने से मासूम विद्यार्थियों को सर्दी खांसी बुखार और निमोनिया जैसी बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं। संगठन ने शिक्षा विभाग से स्कूल का समय सुबह 9 बजे के बाद लगाने की अपील की है। साथ ही सार्वजनिक स्थानों जैसे अस्पताल बस स्टैंड रेलवे स्टेशन और बाजारों में ठंड से राहत के लिए अलाव जलाने की मांग की है। जिले में अब तक नगर निगम द्वारा अलाव नहीं जलाए गए हैं। कलेक्टर साह्ब इस और ध्यान आकर्षित की गुहार लगाई है। बालाजी कप 2024: वेनम क्लब और यूटू फिटनेस क्लब ने दर्ज की जीत बालाजी कप द्वारा आयोजित शहर के इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान में दो रोमांचक मैच खेले गए। पहले मैच में वेनम क्लब रिधोरा ने शिवाजी गोल्डन क्लब छिंदवाड़ा को 38 रनों से हराया। वेनम क्लब ने 20 ओवर में 186 रन बनाए जिसमें राहुल यदुवंशी ने 55 और हरीश दुबे ने 40 रन जोड़े। शिवाजी क्लब 153 रनों पर सिमट गई। सिद्धार्थ भारती ने 3 विकेट लिए दूसरे मैच में यूटू फिटनेस क्लब ने बालाजी वॉरियर्स क्लब को 8 रनों से हराया। यूटू क्लब ने 163 रन बनाए जिसमें रॉबिन सिंह ने 45 रन बनाए। बालाजी वॉरियर्स 155 रन ही बना सकी। उज्जवल सूर्यवंशी और विक्रम ठाकुर ने 2-2 विकेट लिए। नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ कल सुबह 10:30 बजे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुशांत हुद्दार की अध्यक्षता में शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित ए.डी.आर.भवन में सुबह 10:30 बजे नेशनल लोक अदालत के उद्घाटन समारोह का आयोजन जाएगा। जिला न्यायाधीश/विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रेमपाल सिंह ठाकुर ने सभी से इस कार्यक्रम में उपस्थिति की अपील की है। ठाकरे परिवार की श्रीमद् भागवत कथा का समापन शहर के बरारीपुरा निवासी ठाकरे परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का आज समापन हुआ। पंडित श्रवण शास्त्री के सान्निध्य में सात दिनों तक चली इस कथा का विसर्जन हरि नाम सप्ताह और हवन-पूजन के साथ किया गया। धार्मिक अनुष्ठान के बाद भक्तों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। पूरे सप्ताह कथा में भगवान की लीला भजन और प्रवचन से श्रद्धालु का मन मोह लिया।