जबलपुर के इंदिरा मार्केट में शराब दुकानों के बंद होने के बाद अवैध आहतों का संचालन बढ़ गया है जिससे पान और खानपान की दुकानें ओपन बार में बदल गई हैं। यहां दिन-रात शराबियों का जमावड़ा रहता है जिससे राहगीरों को परेशानी हो रही है। स्थानीय निवासी शुभम रजक ने बताया कि शराबी आपस में लड़ाई करते हैं। पुलिस ने कहा कि वे लगातार गश्त कर रहे हैं और खुलेआम नशाखोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं साथ ही दुकानदारों को चेतावनी दी गई है। जबलपुर के गुरुकुल स्कूल में 7 दिसंबर को 10वीं कक्षा के छात्रों पीयूष कुमार और नीलेश राय के बीच विवाद बमबाजी तक पहुंच गया। पीयूष ने नीलेश और उसके चाचा के घर पर सुतली बम फेंके। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन छात्रों एक नाबालिग सहित को गिरफ्तार किया और वारदात में इस्तेमाल की बाइक जब्त कर ली। युवा कांग्रेस ने गुरुवार शाम जबलपुर के घंटाघर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का पुतला जलाया। पुलिस ने पुतला छीनने की कोशिश की लेकिन प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में 16 दिसंबर को विधानसभा घेराव करने का निर्णय लिया गया। मितेंद्र ने सरकार पर अपने वादों से मुकरने का आरोप लगाया। जबलपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को घंटाघर में फुटपाथ व्यापारियों पर नगर निगम की अतिक्रमण कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन किया। उन्होंने कलेक्टर को एक मांग पत्र सौंपा जिसमें व्यापारियों को परेशान न करने और स्थाई नगर विक्रय समिति के गठन की मांग की गई। एसडीएम अनुराग सिंह ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगें कलेक्टर के सामने रखी जाएंगी। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे फिर से आंदोलन करेंगे।