Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
12-Dec-2024

छिंदवाड़ा-नरसिंहपुर-सागर नई रेल लाइन पर बड़ी पहल रेल मंत्री बोले जल्द छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर और सागर तक नई रेल लाइन बिछाने की मांग पर सांसद बंटी विवेक साहू सहित अन्य सांसदों ने कुछ दिनों पूर्व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की थी। इसी को लेकर गुरुवार को रेल मंत्री ने लोकसभा में अपने बात रखते हुए बताया कि इस रूट की रेल परियोजना के लिए नया डीपीआर तैयार किया जाएगा जिससे पहाड़ी क्षेत्र को बायपास कर नया एलाइनमेंट बने। इस रेल लाइन से 15-20 लाख लोगों को लाभ होगा और छिंदवाड़ा नरसिंहपुर तेंदूखेड़ा करेली और सागर क्षेत्र को सीधा जुड़ाव मिलेगा। मंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में डबल इंजन सरकार के चलते काम तेज़ी से हो रहा है। छिंदवाड़ा जल महोत्सव की तैयारियां तेज अधिकारियों ने किया निरीक्षण कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देश पर चौरई एसडीएम के नेतृत्व में माचागोरा डेम के आसपास कैंपिंग साइट्स बोट क्लब और एयर एडवेंचर साइट्स की सफाई और लेवलिंग का कार्य जारी है। जिला प्रशासन और पुरातत्व विभाग द्वारा 20 से 25 दिसंबर तक छिंदवाड़ा जल महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। इस महोत्सव में मोटर बोट वाटर जार्विंग बनाना राइड और पेडल बोट जैसी रोमांचक गतिविधियां शामिल होंगी। आज प्रशासनिक टीम ने माचागोरा डेम पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। आयोजन से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को मनोरंजन के साथ रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। माचागोरा डेम से पानी छोड़ने को लेकर सांसद ने उठाई मांग सांसद बंटी विवेक साहू ने चौरई क्षेत्र के किसानों की सिंचाई समस्या के समाधान हेतु कलेक्टर शीलेंद्र सिंह को माचागोरा डेम से पेंच नदी में पानी छोड़ने का अनुरोध किया है। उन्होंने पत्र में बताया कि हलाल कोनापिंडरई साजपानी हिर्री बेलपेठ सहित आसपास के किसानों ने सिंचाई के लिए स्टॉपडेम भरने की मांग की है। इस क्षेत्र में गेहूं और चने की फसल बड़े पैमाने पर लगी है लेकिन नदी में पानी न होने से किसान परेशान हैं। माचागोरा डेम के गेट खोलकर पानी छोड़े जाने से किसान अपनी फसलों की समय पर सिंचाई कर सकेंगे। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान का शुभारंभ : ग्राम साजवा से शिविर की शुरूआत मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान का शुभारंभ अमरवाड़ा विकासखंड की ग्राम पंचायत साजवा में विधायक कमलेश प्रताप शाह और कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने किया। इस अभियान का उद्देश्य केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ युवाओं महिलाओं किसानों और गरीबों तक पहुँचाना है। कलेक्टर सिंह ने कार्यक्रम में शासन की प्रतिबद्धता और योजनाओं की जानकारी साझा करते हुए नागरिकों को लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। शिविर में विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान और योजनाओं की जानकारी दी। जिले में 5 अनुविभागों के 7 नगरीय निकायों और 23 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे। खापाभाट में 13 दिसम्बर को लगेगा मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान 11 दिसंबर से 26 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य विभिन्न सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ शत-प्रतिशत हितग्राहियों तक पहुंचाना है। गुरुवार को गिट्टी खदान में आयोजित शिविर में पीएम स्वनिधि के 6 आयुष्मान भारत योजना के 8 निर्माण श्रमिकों के 30 पंजीकरण ट्रेड लाइसेंस के 1 और नो ड्यूज प्रमाणपत्र के 8 सहित कई योजनाओं के आवेदन प्राप्त हुए। शुक्रवार को यह शिविर खापाभाट शासकीय स्कूल प्रांगण में सुबह 11 बजे से आयोजित होगा जिसमें आमजन योजनाओं और सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड द्वारा छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम संपन्न अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन कमेटी द्वारा आयोजित छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम गुरुवार को अंजुमन मैरिज लॉन में संपन्न हुआ। मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड की पढ़ो-पढ़ाओ योजना के तहत 10वीं और 12वीं में 65% से अधिक अंक लाने वाले 40 जरूरतमंद विद्यार्थियों को कुल ₹291000 की छात्रवृत्ति दी गई। मुख्य अतिथि वक्फ बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सनवर पटेल ने विद्यार्थियों को चेक और प्रमाणपत्र वितरित किए। जामई सिवनी और बालाघाट वक्फ अंजुमन कमेटियों ने भी 40 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी। कार्यक्रम में गणमान्य अतिथि विद्यार्थियों और अभिभावकों ने भाग लिया। बीमा क्लेम न मिलने पर ICICI लोम्बार्ड ऑफिस पर कुड़की वारंट शहर के परासिया रोड स्थित ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी के खिलाफ एक मामला सामने आया। जिसमे इंश्योरेंस कंपनी पर आरोप है कि पीड़ित व्यक्ति की सड़क हादसे में विकलांगता हो जाने के बावजूद भी कंपनी द्वारा क्लेम की शेष राशि नहीं दी जा रही है। पीड़ित परिवारों ने कई बार कंपनी से पैसे की मांग की लेकिन उन्हें नजरअंदाज किया गया। मजबूर होकर पीड़ित पक्ष ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय ने कुड़की वारंट जारी कर वकील और परिजनों को इंश्योरेंस कंपनी के कार्यालय भेजा। यह मामला बीमा कंपनियों की जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। वही इसी के साथ एक अन्य प्रकरण में सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद इस कंपनी द्वारा परिजनों को शेष बचे पेमेंट के लिए परेशान किया जा रहा है । बालाजी कप 2024: पीजी कॉलेज और वायरस क्लब ने दर्ज की जीत इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान में बालाजी कप 2024 के तहत दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। पहले मैच में पीजी कॉलेज क्लब ने एकता क्लब को 38 रनों से हराया। पीजी कॉलेज ने 4 विकेट पर 153 रन बनाए जिसमें रवि दीक्षित (52*) और रूपेश धुर्वे (50) का अहम योगदान रहा। एकता क्लब 17.4 ओवर में 115 रनों पर सिमट गई। अजय धुर्वे ने 4 विकेट चटकाए दूसरे मैच में वायरस क्लब मोहखेड़ ने सतपुड़ा सिंघम क्लब को 30 रनों से हराया। वायरस क्लब ने 9 विकेट पर 176 रन बनाए लोमेश साहू ने 38 रन और 5 विकेट लेकर मैच के नायक बने। सतपुड़ा क्लब 146 रनों पर ढेर हो गई।