इंदौर में आयोजित होगा प्लास्ट पैक 2025 मध्य भारत का सबसे बड़ा प्लास्टिक उद्योग सम्मेलन इस बार मध्य प्रदेश में आयोजित होने जा रहा है । यह सम्मेलन मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में आयोजित होगा । चार दिवसीय इस उद्योग सम्मेलन प्लास्टपैक 2025 का शुभारंभ मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव करेंगे । सम्मेलन से जुड़े पदाधिकारीयों ने बताया की यह सम्मेलन 9 जनवरी से शुरू होकर 12 जनवरी तक चलेगा । जहां प्लास्टिक उद्योग से जुड़े करीब 400 इंडस्ट्री के लोग शिरकत करेंगे । आयोजन में प्लास्टिक उद्योग में नवीनतम प्रौद्योगिकीयों और उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा । प्लास्टिक के क्षेत्र में प्रदेश केसाथ-साथ देश-विदेश में अपने उत्पाद बेचने वाले ब्रांड और कंपनियों के साथ दुनिया के कई देशों में मशीनों का निर्यात करने वाले मशीन निर्माता अपने नए उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे । प्रेस कॉन्फ्रेंसमें प्रेसिडेंट सचिन बंसल वाइस प्रेसिडेंट जाहिद शाह अंकित भरूका सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे ।