Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
12-Dec-2024

मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर घायल गैंगस्टर सहित 14 मामलों में था वांछित देहरादून के भाऊवाला में पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर लक्ष्मण सिंह रावत उर्फ लकी घायल हुआ। उसके पैर में गोली लगने पर उसे प्रेमनगर अस्पताल भेजा गया। लकी पर चोरी नकब्जनी गैंगस्टर और एनडीपीएस सहित 14 केस दर्ज हैं। पुलिस ने मौके से देसी तमंचा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की। एसएसपी और अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। लकी हाल ही में सेलाकुई नकब्जनी कांड में वांछित था। देहरादून में 10वें विश्व आयुर्वेद कांग्रेस और आरोग्य एक्सपो का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। डिजिटल आयुर्वेद थीम पर आधारित चार दिवसीय कार्यक्रम में 54 देशों के 350 विशेषज्ञ 6500 से अधिक शोधकर्ता और आयुर्वेद से जुड़े उद्योग शामिल हुए। सम्मेलन में नए शोध और आयुर्वेदिक उद्योगों को बढ़ावा देने पर चर्चा होगी। 150 वैज्ञानिक सत्र 13 सेमिनार और सम्मान समारोह भी होंगे। मुख्यमंत्री ने योग नीति और आयुर्वेद की वैश्विक पहचान बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी लक्सर में विवाह समारोह में शामिल हुईं। उन्होंने कहा कि गैरसैंण राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी है और वहां एक-दो सत्र जरूर आयोजित किए जाते हैं। परिसीमन पर उन्होंने सहमति जताते हुए कहा कि इसे सोच-समझकर किया जाएगा और इस पर मंथन जरूरी है। निकाय चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार तैयारियों में जुटी है और जल्द ही प्रदेश में चुनाव कराए जाएंगे। मुनिकीरेती ऋषिकेश स्थित ओंकारानंद स्कूल में दो छात्रों का टीका धुलवाने पर विवाद हो गया। हिंदू संगठनों ने प्रिंसिपल का घेराव कर विरोध जताया। टीचर ने गलती स्वीकारते हुए भविष्य में ऐसा न होने का आश्वासन दिया। प्रिंसिपल ने भी छात्रों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करने का भरोसा दिलाया। संगठन के अध्यक्ष राघव भटनागर ने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। स्कूल प्रबंधन ने सभी टीचरों को स्पष्ट निर्देश जारी कर विवाद शांत किया। अलीपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय में अगस्त 2022 से वार्डन रहे प्रवीण कपिल के त्यागपत्र के बाद छात्रों ने भावुक विदाई दी। छात्रों का उनसे गहरा लगाव था जिससे विदाई के समय सभी रो पड़े। शिक्षा मंत्री के सामने भी छात्रों ने उन्हें रुकने का निवेदन किया था। प्रवीण कपिल ने छात्रों को आशीर्वाद देते हुए विदाई ली और कहा कि ढाई वर्षों में उनके बीच गहरा संबंध बन गया था। उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। विकासनगर से देहरादून आ रही एक निजी बस की कमानी टूटने और टायर रबड़ उखड़ने के बावजूद बस तेज गति से चल रही थी। समय पर सतर्कता दिखाते हुए एक व्यक्ति ने यात्रियों को नीचे उतारा जिससे बड़ा हादसा टल गया। हादसे के बाद न तो ट्रैफिक पुलिस पहुंची और न ही कोई अन्य सहायता। लापरवाही पर सवाल उठते हैं।