Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
12-Dec-2024

परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में तात्कालीन मंत्री रामकिशोर कावरे द्वारा सतनारी जलाशय और अतरी से मोतेगाव रोड के निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया गया था लेकिन ठेकेदारों ने काम अधूरा छोड़ दिया। सतनारी जलाशय के भूमिपूजन के दौरान मंत्री ने दावा किया था कि बुढियागाव क्षेत्र के किसानों को इस वर्ष जलाशय का पानी मिलेगा लेकिन ठेकेदार ने केवल ओवर लो बनाकर मिट्टी की ड्रेसिंग कार्य किया और उसके बाद काम छोड़कर भाग गए। इससे परियोजना में कोई प्रगति नहीं हुई और न ही वन विभाग द्वारा आवश्यक जंगल कटाई या बांध निर्माण कार्य किया गया जिससे स्थानीय जनता में असंतोष है। मध्यप्रदेश सरकार से धान का समर्थन मूल्य ३१ सौ रुपये प्रति क्विटल देने की मांग को लेकर किसानों द्वारा २ अक्टूबर से जिले के सभी १० विकासखंडों में धरना आंदोलन किया जा रहा था। सरकार द्वारा कोई कदम न उठाए जाने पर गुरूवार को किसानों की बैठक स्थानीय पंवार छात्रावास बालाघाट में आयोजित की गई। इसमें निर्णय लिया गया कि १३ दिसम्बर से किसान सहकारी समितियों में धान विक्रय करेंगे लेकिन अपनी मांगों को लेकर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। जिला पंचायत सदस्य डुलेन्द्र ठाकरे ने कहा कि सांसद और विधायकों के जरिए किसानों की समस्याएं सरकार तक पहुंचाई जाएंगी। मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग छिंदवाड़ा परिक्षेत्र अंतर्गत स्थानीय मुलना स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय संभाग स्तरीय एथलेटिक्स महिला/पुरुष प्रतियोगिता का समापन 12 दिसंबर को हुआ। मुख्य अतिथि अपर कलेक्टर जी.एस. धुर्वे कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. पीआर चंदेलकर और विशेष अतिथि खनिज अधिकारी श्री खातरकर सहित अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियनशिप बालाघाट जिला ने 116 अंक प्राप्त किए। महिला वर्ग में पायल लिल्हारे और पुरुष वर्ग में रघुनंदन छिंदवाड़ा को बेस्ट एथलीट का खिताब मिला। समापन अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। श्री शिव सांई मंदिर ट्रस्ट बालाघाट में 12 से 14 दिसम्बर तक श्री सांई बाबा के 18वें वार्षिक उत्सव का आयोजन हुआ। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में सांई धाम शिर्डी के विद्वान पुरोहितों के मार्गदर्शन में पूजन अभिषेक हवन शोभायात्रा 56 भोग का नैवेद्य और महाभंडारा आयोजित किया गया। 13 और 14 दिसम्बर को प्रात: 6 बजे मंदिर में बाबा की प्रतिमा का जल व दूध अभिषेक किया गया। समापन पर 14 दिसम्बर को महाप्रसाद भंडारा वितरित किया गया। पहले दिन 12 दिसम्बर को नगर शोभायात्रा में 108 कलश झांकी और रथ के साथ भव्य यात्रा निकाली गई। शहर के वार्ड नंबर 2 में भूमिगत केबल लगाने के दौरान केबल कंपनी द्वारा खोदे गए गड्ढे में नगर पालिका की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई जिससे करीब आधे सैकड़े से अधिक लोगों के घरों में जल सप्लाई प्रभावित हो गई है। दो सप्ताह से अधिक समय बीतने के बावजूद नगर पालिका ने पाइपलाइन की मरम्मत नहीं की है। इस पर वार्ड 2 के पार्षद ने विरोध स्वरूप गड्ढे में बैठकर नगर पालिका से टूटी पाइपलाइन की तत्काल मरम्मत की मांग की। लोगों के पानी की आपूर्ति बाधित होने से वार्डवासी परेशान हैं।+