Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
11-Dec-2024

माननीय न्यायालय विशेष न्यायाधीश (एससी/एसटी एक्ट) के.एस बारिया के न्यायालय के विशेष प्रकरण में थाना लालबर्रा में आरोपी रॉकी पिता सूनेलाल डहरवाल निवासी कनकीविक्की पिता देवीचंद डहरवाल निवासी कनकी राजेन्द्र उर्फ मनोज हनवत पिता दिमागचंद निवासी सोनझरा जितेन्द्र उर्फ हनमन सोनवाने कौशिक पिता बलराम मेश्राम राजेश उर्फ राज सोनवाने पिता शिवलाल सोनवाने निवासी सोनझरा थाना रामपायली को भारतीय दंड संहिता की धारा ३०२/३४ में आजीवन कारावास से एवं ५ हजार रू के अर्थदंड से तथा धारा ४६० भादवि के आरोप में आजीवन कारावास एवं ५ हजार रू के अर्थदंड से दंडित किया गया। तथा मख्य आरोपी गजानंद ब्रम्हे फरार है। अभियोजन की ओर से पैरवी कपिल कुमार डहेरिया विशेष लोक अभियोजक/जिला लोक अभियोजन अधिकारी बालाघाट द्वारा की गई। पर जातिसूचक गाली देकर धमकी देने का आरोप दो युवकों द्वारा लगाया गया है। जिला बौद्ध संघ के अध्यक्ष और बसपा नेताओं की उपस्थिति में पीड़ितों ने तहसीलदार के खिलाफ अजाक्स थाना में शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित मनीष मेश्राम और अन्य ने आरोप लगाया कि तहसीलदार ने उन्हें जातिसूचक गाली दी और महापुरुषों के बारे में भी अभद्र टिप्पणी की। इस घटना की शिकायत वारासिवनी थाना और कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को भी की गई है।जिला बौद्ध संघ अध्यक्ष अधिवक्ता संजय खोब्रागड़े ने इस कृत्य को निंदनीय बताते हुए तहसीलदार के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने और उन्हें निलंबित करने की मांग की। शहर मुख्यालय में इन दिनों सरेखा रेलवे क्रॉसिंग और गर्रा रेलवे क्रॉसिंग पर लायओवर निर्माण कार्य के चलते चौपहिया और बड़े वाहनों के लिए मार्ग परिवर्तित किया गया है। इस कारण बालाघाट से गोंदिया की ओर आने-जाने वाले वाहन गर्रा पुलिया के पास से डेंजर रोड जागपुर घाट गायखुरी होते हुए गोंगलई से नवेगांव पहुंचकर गोंदिया रोड में मिलते हैं।लेकिन गोंगलई मंडी से नवेगांव तक लगभग डेढ़ किलोमीटर सड़क पूरी तरह जर्जर हो गई है। सड़क पर डामर उखड़कर गिट्टी निकल आई है जिससे बसों और जीपों में यात्री हिचकोले खाते हुए सफर कर रहे हैं। मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग छिंदवाड़ा परिक्षेत्र अंतर्गत दो दिवसीय संभाग स्तरीय एथलेटिक्स महिला/पुरूष प्रतियोगिता का शुभारंभ ११ दिस बर को स्थानीय मुलना स्टेडियम मैदान में किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से पीजी कॉलेज की जनभागीदारी अध्यक्ष श्रीमती मौसम हरिनखेड़े जेएसटी पीजी कॉलेज प्राचार्य डॉ. पीआर चंदेलकर सहित अन्य उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में दौड़ ऊंची कूद लंबी कूद त्रि कूद रिले रेस व तवा फेंक गोला फेंक व भाला फेंक में महिला/पुरूष खिलाडिय़ों ने अपना जौहर दिखाया। प्रतियोगिता का समापन १२ दिस बर को समारोह पूर्वक किया जाएंगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुसार प्रदेशभर में गीता जयंती महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर बालाघाट नगर के सीएम राईज स्कूल में नगर पालिका बालाघाट और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में गीता महोत्सव का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में आचार्यों द्वारा गीता पाठ किया गया और श्लोकों का पाठ करके उनका भावार्थ समझाया गया। स्कूल परिसर श्रीकृष्ण के गीता उपदेशों से गूंज उठा। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने भजन और गायन प्रस्तुतियां दीं और अतिथियों ने गीता के ज्ञान के महत्व पर विचार व्यक्त किए।नपाध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को जो उपदेश दिया उससे उनका मोह भंग हुआ और उन्हें सही दिशा मिली। उन्होंने बताया कि गीता ज्ञान हमें समाज और देशहित में काम करने की प्रेरणा देता है। नपाध्यक्ष ने सभी से अपने जीवन में गीता के श्लोकों को अपनाने और प्रतिदिन इसका पाठ करने की अपील की।