कोरिया जिले में बैकुंठपुर रोड रेलवे स्टेशन के पास मॉल गाड़ी ट्रेन की चपेट में आने से चरचा एसईसीएल कर्मचारी राजेंद्र प्रसाद की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर चरचा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। यह घटना पिछले सात दिनों में तीसरी बार है जब ट्रेन से हादसा हुआ है जिससे रेलवे ट्रैक पर सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ी है। रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में जमीन विवाद के दौरान आरोपी हरदयाल ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायरिंग की। फजीया मेमन नामक महिला के साथ विवादित जमीन पर ताला लगाने के बाद आरोपी ने फायरिंग की ताकि महिला को डराकर हटाया जा सके। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से पिस्टल जब्त कर ली है। भाजपा के एक साल के कार्यकाल पर कांग्रेस के सवालों का जवाब देते हुए भाजपा के वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने कहा ष्थ्री डी पिक्चर देखने के लिए चश्मा लगता है कांग्रेस खुली आंखों से मल्टी डायमेंशन काम नहीं देख पा रही है। कांग्रेस नेतृत्व संकट से जूझ रही है और ऐसे दल के बारे में क्या कहना।ष् उन्होंने कहा ष्इटालियन चश्मा देश के लिए है छत्तीसगढ़ के विकास को खुले दिल से देखना चाहिए।ष् छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर सियासत गरमाई है। कांग्रेस के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा ष्दीपक बैज सड़क पर ही कुछ कर सकते हैं सदन में उनकी टिकट कट गई है। अपनी टिकट नहीं बचा पाए तो सदन का नाम नहीं लेना चाहिए। कांग्रेस ने उन्हें सड़क के लायक नहीं छोड़ा है।ष् कांग्रेस संगठन में बदलाव को लेकर अजय चंद्राकर ने कहा ष्क्या बदलाव होगा इससे फर्क नहीं पड़ेगा। ताश के पत्तों की तरह वही फेरबदल हो रहा है ना जनता जुड़ रही है ना नेता पैदा हो रहे हैं। गांधी परिवार के बाहर से किसी को लाएंगे क्या?ष् उन्होंने दीपक बैज को सज्जन व्यक्ति बताते हुए कहा कि उन्हें भूपेश बघेल के छाए से बाहर निकलना चाहिए।