Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
10-Dec-2024

राशन दुकान से नमक लेने से पहले हो जाए सतर्क : बिगड़ सकती है आपकी सेहत यदि आप शासकीय राशन दुकान से खाद्य समाग्री ले रहे तो हो जाए सावधान दरअसल हम यह इसलिये कह रहे है कि प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में आज एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। जिसमे शिकायतकर्ता सुखपाल बघेल ने जनसुनवाई में राशन से मिले नमक के पैकेट की शिकायत की जिसमें रेत और कंकर मिले। उन्होंने बताया कि यह नमक गरीबों को बांटा जा रहा है। अधिकारियों ने नमक को पानी में घोलकर जांच की जिसमें शिकायत सही पाई गई। इसके बाद नमक का सैंपल लेकर पंचनामा तैयार कर जांच के लिए संबंधित अधिकारियों को सौंपा गया। वही इस मामले में सम्बंधित अधिकारी ने उचित जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। नवागत एसपी का नवाचार : पुलिस के साथ अब वार्डन संभालेंगे ट्रैफिक व्यवस्था शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए नवागत एसपी अजय पांडे ने यातायात वार्डन योजना शुरू की है। योजना के तहत 20 वार्डन नियुक्त किए गए हैं जो भीड़भाड़ वाले चौराहों पर यातायात पुलिस के साथ काम करेंगे। ये वार्डन जाम की स्थिति संभालने और लोगों को यातायात नियमों का पालन कराने में मदद करेंगे। सभी वार्डन को पहचान के लिए जैकेट टी-शर्ट सीटी और आईडी कार्ड दिए गए हैं। प्रशिक्षण के बाद उन्हें ड्यूटी पर तैनात किया गया है। एसपी ने बताया कि इस पहल से शहर के बढ़ते ट्रैफ़िक से आम नागरिकों को राहत तो यातायात पुलिस को उनसे मदद मिलेगी। औचक निरीक्षण के दौरान लापरवाही बरतने पर डीन ने लगाई फटकार मेडिकल कॉलेज डीन अभय कुमार वर्मा ने सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिला अस्तपताल जूनियर डॉक्टर उपलब्ध मिले लेकिन सीनियर डॉक्टर अस्तपताल मौजूद नही थे। उन्होंने कहा कि जो कर्मचारी मौजूद नही थे। उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा। साथ ही निरीक्षण के दौरान उन्हें वार्डो के बाथरूम गंदे मिले तो उन्होंने कहा कि सम्बंधित ठेकेदार को नोटिस जारी किया जाएगा। उन्होंने जल्द सुचारू रूप से व्यवस्था बनाने के निर्देश जारी किए है। भाजपा मंडल अध्यक्ष निर्वाचन प्रक्रिया पर रायशुमारी शुरू संगठन पर्व-2024 के अंतर्गत मंगलवार को भाजपा कार्यालय में जिला निर्वाचन अधिकारी हेमंत खंडेलवाल क्लस्टर पर्यवेक्षक अलकेश आर्य व भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव की उपस्थिति में मंडल अध्यक्ष निर्वाचन हेतु रायशुमारी प्रक्रिया आयोजित हुई। बैठक में जिला प्रदेश व पूर्व पदाधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों से वन-टू-वन चर्चा कर लिखित राय प्राप्त की गई। इसी के साथ अगले चरण में मंडल स्तर पर बूथ अध्यक्षों से रायशुमारी होगी। इसके लिए 11 दिसंबर को संगठन पर्व सहयोगियों को नियुक्त कर बूथ अध्यक्षों से रायशुमारी कराई जाएगी। प्राप्त राय के आधार पर मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति होगी।\\\\ जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी 121 आवेदकों की समस्याएं प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत आज भी कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने आयोजित जनसुनवाई में 121 आवेदकों की समस्याएं सुनीं। जिसमे शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से आए आवेदकों ने जमीन सीमांकन अतिक्रमण हटाने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पीएम किसान सम्मान निधि की राशि अनुकंपा नियुक्ति और आर्थिक सहायता जैसी समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने तमाम शिकायतों के निराकरण के लिए संबंधित विभागों को समय अवधि में निराकरण के लिए निर्देशित किया है । संचार तथा संकर्म स्थायी समिति की बैठक का आयोजन 12 दिसंबर को जिला पंचायत की संचार तथा संकर्म स्थायी समिति के सचिव एवं कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवायें ने बताया कि 12 दिसंबर गुरूवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में संचार तथा संकर्म स्थायी समिति की बैठक का आयोजन किया गया है बैठक में विभिन्न विभागों के निर्माण कार्यों की समीक्षा की जायेगी। उन्होंने समिति के सभापति और सदस्यों से इस बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है । पटवारी हटाने की मांग ग्रामीणों का धरना मोहखेड़ तहसील के ग्राम पंचायत मछेरा के ग्सरपंच दुर्जन बनके जनपद और दर्जनों ग्रामीणों ने रैली निकालकर पटवारी हटाओ किसान बचाओ के नारे लगाए। ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपते हुए आरोप लगाया कि पटवारी पिछले 3-4 महीनों से किसानों के कार्य समय पर नहीं कर रहे हैं। उन्हें अन्य स्थानों पर बुलाया जाता है जिससे किसानों को परेशानी होती है। सरपंच के अनुरोध पर भी पटवारी ने कार्य करने से इनकार करता है । किसानों को नामांतरण सीमांकन और अन्य कार्यों में समस्याएं हो रही हैं। तहसीलदार को ज्ञापन देकर नए पटवारी की नियुक्ति की मांग की गई बालाजी कप की रंगारंग शुरुआत जीवीआईटी और यूनिक क्लब की जीत इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान में बालाजी कप 2024 का भव्य शुभारंभ हुआ। पहले मैच में जीवीआईटी क्लब छिंदवाड़ा ने हाउसिंग बोर्ड क्लब को 61 रनों से हराया। जीवीआईटी ने 8 विकेट पर 161 रन बनाए जिसमें रोनित राजपूत ने 47 और अभ्युदय वर्मा ने 30 रन बनाए। हाउसिंग बोर्ड 100 रन पर ऑलआउट हो गई। सौरभ ईरचैया ने 4 और रोनित राजपूत ने 3 विकेट झटके दूसरे मैच में यूनिक परासिया ने स्पार्टन क्लब को 39 रनों से हराया। यूनिक ने 9 विकेट पर 172 रन बनाए कपिल बावरिया ने 86 रन बनाए। स्पार्टन 133 रन ही बना सकी। यूनिक के दीपेश अग्रवाल ने 4 विकेट लिए।