Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
10-Dec-2024

बालाघाट। जिले का बहुचर्चित डबल मनी कांड की लंबी सूची है जिसमें फरार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ रहे है। लेकिन कुछ बड़े मुृख्य मास्टर माईंड आरोपी अभी भी पुलिस से दूर है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक नगेन्द्र सिंह ने प्रकरणो मे लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में थाना लांजी पुलिस द्वारा डबलमनी के मामले मे फरार चल रहे दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है जिसमें दो आरोपी विजय कालबेले सोमेन्द्र भटेरे को गिरफ्तार किया है। जिनसे पुलिस ने पूछताछ कर न्यायालय मे पेश कर जेल भेज दिया है। ब्रॉडगेज रेल संघर्ष समिति ने मंगलवार को कांग्रेस कार्यालय से रैली निकालकर रेलवे स्टेशन पहुंचकर रेल मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। समिति ने ट्रेनों की लेट लतीफी और मालगाड़ियों के कारण यात्री ट्रेनों के समय पर न चलने पर विरोध जताया। राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप सिंह बैस ने आरोप लगाया कि रेल विभाग ने अदानी की माल गाडिय़ों के लिए ट्रैक बेच दिया है। वारासिवनी विधायक विक्की पटेल ने बालाघाट से इंदौर और रायपुर के लिए सीधी ट्रेन सेवाएं शुरू करने की मांग की। वर्षों से पक्की सडक़ का निर्माण नहीं हो पाया। ग्रामीणों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खासतौर पर बारिश के दिनों में यह परेशानी और भी ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसा नहीं की ग्रामीणों ने पक्की सडक़ की मांग न की हो। बल्कि ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों को आवेदन दिया। पक्की सडक़ बनाने की मांग की। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। मजबूरी में अब ग्रामीणों ने मंगलवार से प्रदर्शन शुरु कर दिया है। मंगलवार को पूर्व सरपंच व वर्तमान सरपंच प्रतिनिधि आतिश लिल्हारे ने जनपद पंचायत कार्यालय के सामने भूख हड़ताल शुरु कर दी है। मामला जिला मु यालय से सटे ग्राम पंचायत कोहकाडीबर से पेंडरई पक्की सडक़ निर्माण का है। बालाघाट। 2024-25 में धान खरीदी 2 दिसम्बर से प्रारंभ हुई जिसमें इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में कहीं अधिक किसानों ने धान विक्रय किया। 2023-24 में 2183 रुपये प्रति क्विंटल पर खरीदी शुरू हुई थी जबकि इस वर्ष 2300 रुपये प्रति क्विंटल पर खरीदी हो रही है। 8 दिनों में जहां पिछले वर्ष केवल 8 किसानों ने 384 क्विंटल धान बेचा था वहीं इस वर्ष अब तक 3148 किसानों से 15025 मेट्रिक टन धान खरीदी जा चुकी है। कोतवाली थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 33 गायखुरी लोधी घाट के वैनगंगा नदी में 29 नवम्बर को मिली नव-विवाहिता बबिता की लाश के मामले में पुलिस ने मृतिका के पति राजेश शेन्द्रे के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मामला दर्ज किया है। बबिता जो गर्भवती भी थी तीन-चार दिन पहले घर से लापता हो गई थी। शव मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम किया और मृतिका के परिजनों ने पति पर दहेज के लिए मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है। मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान का शुभारंभ 11 दिसंबर को नगर पालिका कार्यालय में होगा। इस अभियान के तहत पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। गीता जयंती के अवसर पर 11 दिसंबर को बालाघाट के सीएम राईज स्कूल में गीता पाठ और गीता आधारित प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। अभियान 26 जनवरी तक जारी रहेगा जिसमें नगर के सभी 33 वार्डों में शिविर लगाए जाएंगे। । जिले के कटंगी वन परिक्षेत्र के ग्राम महकेपार में बाघ खेतों और सड़कों पर विचरण करता हुआ देखा गया जिससे किसानों में दहशत फैल गई और उन्होंने अपनी जान बचाकर भागने की कोशिश की। बाघ की दहाड़ सुनकर गांव में भय का माहौल बना हुआ है। राहगीरों ने बाघ के खेतों में विचरण करने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जानकारी के अनुसार खैरलांजी से अंबेझरी मार्ग पर पिछले 15 दिनों से बाघ देखा जा रहा है जिससे इस रास्ते से गुजरने वाले लोग डर रहे हैं। वन विभाग ने ग्रामीणों को सलाह दी है कि वे शाम के समय लाइट जलाएं और अकेले खेतों या सुनसान इलाकों में न जाएं। लालबर्रा में 10 दिसंबर को किसान संगठन और अन्य संगठनों ने धान का समर्थन मूल्य 3100 रुपये करने की मांग को लेकर विशाल आक्रोश रैली और आमसभा आयोजित की। रैली में ट्रैक्टर बैलगाड़ी सहित अन्य साधनों से किसानों ने नगर के विभिन्न चौक-चौराहों का भ्रमण किया। इसके बाद किसानों ने 3100 रुपये समर्थन मूल्य 2700 रुपये गेहूं का समर्थन मूल्य और 24 घंटे बिजली की आपूर्ति सहित अन्य मांगों के लिए एसडीएम को प्रधानमंत्री केंद्रीय कृषि मंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।