मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह के बलिदान दिवस पर जयस्तंभ चौक रायपुर में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव मंत्री रामविचार नेताम केदार कश्यप और विधायक पुरंदर मिश्रा सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने वीर नारायण सिंह को छत्तीसगढ़ महतारी के सच्चे सपूत बताते हुए उनके बलिदान और गरीबों-किसानों के लिए संघर्ष को याद किया। उन्होंने कहा कि वीर नारायण सिंह का योगदान और बलिदान सदैव अमर रहेगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को 2025 में प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने का आमंत्रण भेजा। उत्तर प्रदेश के मंत्री सुनील कुमार शर्मा और संजय गोंड ने मुख्यमंत्री साय से मुलाकात कर आमंत्रण पत्र गंगा जल और कुंभ का प्रतीक चिन्ह सौंपा। मुख्यमंत्री साय ने महाकुंभ के लिए आमंत्रण पर आभार जताते हुए कहा कि यह सौभाग्य का विषय है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के लिए पंडाल और ठहरने-भोजन की व्यवस्था हेतु भूमि आरक्षित करने का अनुरोध भी किया। धमतरी जिले में दिनदहाड़े चोरी चाकूबाजी और तलवारबाजी की घटनाओं से दहशत का माहौल है। कोतवाली थाना के पास रमसगरी गार्डन में तलवार लहराते युवक रवि नायक उर्फ भूरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। राज्य सरकार द्वारा धान खरीदी में आ रही समस्याओं को लेकर धमतरी किसान यूनियन ने कलेक्टोरेट में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। किसानों ने धान खरीदी की लिमिट बढ़ाने बचे हुए किसानों के टोकन जारी करने उपार्जन केंद्रों से धान का जल्द उठाव और 3100 रुपये प्रति क्विंटल भुगतान जैसी मांगें रखीं भिलाई स्थित सूर्या मॉल में मैनेजर विनोद सिंह पर दुकानदार प्रशांत गुप्ता उसके भाई रोहित और पिता राजेश गुप्ता ने हमला कर दिया। घटना का वीडियो वायरल हुआ है। मारपीट की वजह एक सफाईकर्मी से बदसलूकी पर मैनेजर द्वारा प्रशांत को टोकना बताया गया है। पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज किया है। उत्तर प्रदेश के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने रायपुर में प्रेस वार्ता कर छत्तीसगढ़ के लोगों को महाकुंभ 2025 में शामिल होने का आमंत्रण दिया। उन्होंने बताया कि महाकुंभ के लिए भव्य तैयारियां की गई हैं जिसमें सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध और 101 जगहों पर स्मार्ट पार्किंग जैसी सुविधाएं शामिल हैं। इस बार महाकुंभ में 45 करोड़ लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बंटी साहू उर्फ रावण नामक गुंडा एक व्यक्ति को नंगा करके बेल्ट से बेरहमी से पीटता हुआ दिखाई दे रहा है। पीड़ित व्यक्ति रहम की भीख मांगता है लेकिन आरोपी पर कोई असर नहीं पड़ता। पीड़ित रामेश साहू ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है। उसने 4 दिसंबर को आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। इसके बाद आरोपी ने पीड़ित को और उसके परिवार को धमकाना शुरू कर दिया है। बंटी साहू उर्फ रावण पर कई गंभीर अपराधों के आरोप हैं और वह पहले भी जिला बदर किया जा चुका है। अब भी वह पुलिस की नजर से बचकर अपराध कर रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो इस मामले को और भी गंभीर बना रहा है। पीड़ित ने पुलिस से शीघ्र कार्रवाई की अपील की है।