क्षेत्रीय
इलाहाबाद हाईकोर्ट के सिटिंग जज शेखर यादव ने विश्व हिंदू परिषद (VHP) के एक कार्यक्रम में दिए बयान से बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि देश बहुसंख्यक की इच्छा के अनुरूप चलना चाहिए और एक धर्म विशेष के लोगों को कठ मुल्ला कहकर निशाना बनाया। यह बयान सोशल मीडिया और कानूनी समुदाय में तीखी बहस का कारण बन गया है। सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट प्रशांत भूषण ने इस पर कड़ा विरोध जताते हुए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) संजय खन्ना को चार पन्नों की शिकायत भेजी है। इसमें उन्होंने जस्टिस शेखर यादव के बयान को न्यायिक आचार संहिता का उल्लंघन बताया और उनके खिलाफ जांच न्यायिक कार्यों से हटाने और कानूनी कार्रवाई की मांग की।