क्षेत्रीय
मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार को एक साल पूरा हो गया है. एक साल के पूरा होने के बाद अब सीएम भविष्य की योजनाओं को पूरा करने जा रहे हैं. सीएम ने कहा है कि प्रदेश में 11 दिसंबर से मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व शुरू करेंगे. इस दौरान शहरों-गांवों में 18 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत के विकासकार्यों का लोकार्पण-भूमि-पूजन किया जाएगा. शासकीय योजनाओं से वंचित रहे पात्र नागरिकों को लाभान्वित किया जाएगा. आमजन से जुड़ी 63 शासकीय सेवाओं से संबंधित समस्याओं का शिविर लगाकर मौके पर ही निराकरण किया जाएगा. प्रदेश में दूध उत्पादन देश के दूध उत्पादन का 9 प्रतिशत है. इसे बढ़ाकर 20 प्रतिशत किया जाएगा. इससे किसानों और पशुपालकों की आय बढ़ेगी।