ट्रैफ़िककर्मी से उलझा शराबी टीआई ने सिखाया सबक सोमवार को दोपहर फव्वारा चौक में उस समय हंगामा मच गया जब हुड़दंग कर रहे शराबी युवकों का पुलिस ने नशा उतार दिया। जानकारी के अनुसार फव्वारा चौक में ट्रैफ़िककर्मी ड्यूटी में तैनात था। इसी दौरान चार युवक शराब के नशे में हुड़दंग कर रहे थे। जब ट्रैफ़िककर्मी ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो वह पुलिसकर्मी से ही उलझने लगे। इसी दौरान यह हंगामा वाकी टाकी में टीआई ने सुन लिया । तत्काल कोतवाली टीआई उमेश गोल्हानी मौके पर पहुंचे तो शराबी युवक भागने लगे। तभी टीआई ने पीछा करते हुए दो युवकों को पकड़ लिया और वही टीआई ने शराबी युवकों को नशा उतारते हुए सबक सिखाया । दोनो आरोपियों के ऊपर पुलिस विभिन्न धराओं में मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। कलेक्टर ने ली समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने सोमवार को समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने विभिन्न विभागों से जुड़े समय सीमा के लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा की और लंबित मामलों पर तुरंत कार्यवाही के निर्देश दिए। सीएम हेल्पलाइन सीएम कार्यालय सीएम हाउस विभिन्न आयोगों वरिष्ठ कार्यालयों एवं न्यायालयों से जुड़े लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री सिंह ने इन सभी प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। छिंदवाड़ा सांसद के नेतृत्व में मिला सांसदों का शिष्टमंडल छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर-सागर होते हुए रेल लाइन बिछाने की मांग को लेकर चार जिले के सांसदों बंटी विवेक साहू लता वानखेड़े दर्शन चौधरी और राहुल लोधी—ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। रेलमंत्री ने जल्द निर्णय का आश्वासन दिया। सांसद बंटी विवेक साहू ने लोकसभा में इस रेल लाइन की आवश्यकता पर चर्चा करते हुए बताया कि इससे यात्रियों का 120 किमी और 3 घंटे का समय बचेगा साथ ही रेलवे को करोड़ों रुपये की बचत होगी। उन्होंने मेमू ट्रेन को बैतूल तक बढ़ाने की भी मांग की जिससे छिंदवाड़ा और बैतूल जिला मुख्यालयों के बीच संपर्क बढ़ेगा और जनजातीय क्षेत्रों को फायदा होगा। महापौर ने सिवनी रोड के गड्ढों की मरम्मत के दिए निर्देश महापौर विक्रम आहके ने शहर के सिवनी रोड की क्षतिग्रस्त सड़कों का निरीक्षण कर समस्या के समाधान के निर्देश दिए। पुराने कुंडीपुरा थाने के पास सड़क मरम्मत के लिए 1.05 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत कर कायाकल्प अभियान के तहत कार्य शुरू करने को कहा। इसी के साथ महापौर ने सोमवार को निगम की दुकान शाखा का दौरा कर विभिन्न प्रोजेक्ट्स के भूमि आवंटन नस्तियों का अवलोकन किया और अधिकारियों को जल्द से जल्द प्रकरणों के निपटारे के निर्देश दिए। चाइनीज मांजे से घायल हुआ उल्लू प्रतिबंध के बाद भी खुलेआम बिक रहा मांजा सोमवार दोपहर कलेक्ट्रेट कार्यालय में ड्राइवरों ने एक पेड़ पर फंसे घायल उल्लू को देखा। घायल उल्लू को सावधानी पूर्वक निकाला गया। निकालने पर पता चला कि वह चाइनीज मांजे में उलझा हुआ था जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। ड्राइवरों ने उल्लू को तुरंत पशु अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसका उपचार किया। फिलहाल उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। प्रतिबंध के बावजूद भी शहर में खुलेआम चाइनीज मांजे की बिक्री चिंता जोरों पर है। प्रशासन की अनदेखी के कारण न केवल पक्षी बल्कि आम जनजीवन पर भी खतरा मंडरा रहा है। शासकीय भूमि पर कब्जा करने पहुंचा कॉलोनाइजर मचा हंगामा नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत बजरंग नगर में सोमवार को जमकर हंगामा हो गया। दरअसल कॉलोनाइजर मनोहर भादे बजरंग नगर में प्रथामिक स्कूल के सामने शासकीय भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने की कोशिश कर रहा तभी स्थानीय लोगों ने इसका विरोध कर हंगामा शुरू कर दिया है। एकाएक हंगामा इतना ज्यादा हो गया कि मौके पर पुलिस और नगर निगम की टीम पहुंची और हंगामा को शांत कराया। स्थानीय लोगों कहना है कि यह नगर निगम से अधिकर्त भूमि है। जिसमे हम स्थानीय लोगों के लिए यह जगह पार्क के लिए स्वीकृत हो चुकी है लेकिन मनोहर भादे द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा था। जिसको लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। देहात पुलिस ने लॉ कॉलेज में चलाया साइबर जागरूकता अभियान देहात पुलिस द्वारा लॉ कॉलेज में सोमवार को साइबर अपराध पर जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। अभियान के तहत थाना प्रभारी गोविंद राजपूत ने छात्रों को साइबर अपराधों से सतर्क रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि मोबाइल और इंटरनेट के बढ़ते उपयोग के साथ साइबर अपराधी फेक कॉल मैसेज और अन्य माध्यमों से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। छात्रों को सोशल मीडिया और नेट बैंकिंग का सुरक्षित उपयोग करने की सलाह दी गई। इसके साथ ही साइबर अपराध से बचने के उपायों पर चर्चा की गई और उन्हें सतर्क व जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया गया। समाजसेवी नरेंद्र साहू ने बच्चों को वितरित किए स्वेटर शहर की कुसमेली मंडी में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में समाजसेवी नरेंद्र साहू ने सोमवार को 75 स्कूली छात्र छात्राओं को स्वेटर और जैकेट वितरित किए। शीतलहर के कारण बच्चों को ठंड में स्कूल आने में हो रही परेशानियों को देखते हुए यह पहल की गई। इस दौरान उनके साथ यमन साहू मुकेश खरे संकुल प्राचार्य बघेल जी शाला स्टाफ बच्चों के पालक और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस मदद से बच्चों को ठंड से राहत मिलेगी और नियमित रूप से स्कूल आने में आसानी होगी।