इंदौर में कांग्रेस की पार्षद-पति को पीटा इंदौर के विजय नगर में सोमवार रात वार्ड 46 से कांग्रेस की पार्षद और उनके पति के साथ मारपीट हो गई। दोनों रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे। इस दौरान नजदीक की टेबल पर बैठे तीन युवक और युवती ने उनके साथ मारपीट की। बाद में वह थाने पहुंची और आरोपियों पर केस दर्ज करवाया पटवारी ने बुजुर्ग को बुलाकर दिखाया सिंधिया का लेटर विजयपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस को जीत मिलने के बाद 8 दिसंबर को पीसीसी चीफ जीतू पटवारी विजयपुर पहुंचे। पटवारी ने विजयपुर में भाजपा प्रत्याशी रहे रामनिवास रावत स्थानीय प्रशासन पुलिस पर जमकर हमले किए। ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने पर जोर रेल प्रशासन ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने पर काम कर रहा है। आने वाले दिनों में वंदेभारत शताब्दी व राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों की स्पीड 130 किमी प्रतिघंटा से बढ़कर 160 किमी होगी। इससे भोपाल व दिल्ली जाने वाले यात्रियों के 25 से 30 मिनट तक की बचत होगी फायरमैन व ड्राइवर की भर्ती योग्यता रखी- दृष्टिबाधित भिंड नगर पालिका ने दिव्यांगों के लिए विशेष भर्ती निकाली है। खास बात है कि इसमें दृष्टिहीनों के लिए ड्राइवर और फायरमैन जैसे पद शामिल हैं। 30 अगस्त 2024 को जारी इस भर्ती सूचना में नियमित के 7 और संविदा के 19 पद शामिल हैं। एमपी में बर्फीली हवा से बढ़ी ठिठुरन: बर्फीली हवाओं की वजह से मध्यप्रदेश में ठिठुरन बढ़ गई है। इससे भोपाल इंदौर-ग्वालियर समेत प्रदेश के कई शहरों में रात का टेम्प्रेचर 10 डिग्री से नीचे है। पचमढ़ी में पारा सबसे कम है। अगले 24 घंटे में टेम्प्रेचर और भी लुढ़केगा। बसपा नेता की बाइक को कार ने टक्कर मारी मौत मुरैना के अंबाह में मंगलवार सुबह तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार बसपा नेता डॉ. रामबरन सखवार उछलकर सड़क पर गिर पड़े। वहां मौजूद लोग उन्हें सिविल अस्पताल ले गए।डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।