बीते दिनों ऋषिकेश से सटे नरेन्द्र नगर मे सामूहिक नमाज अदा करने का मामला तूल पकड़ने लगा हैहिन्दू संगठन के लोगों का आरोप है कि नरेन्द्रनगर मे विशेष समुदाय के लोग डोईवाला से मौलवी को बुलाकर सामूहिक नमाज अदा करवा रहे हैं। जिसके विरोध मे राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र भटनागर और बजरंग दल के लोगों ने आज नमाज स्थल पर एकत्र होकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। संगठन से जुड़े लोगों ने चेताया कि यदि सामूहिक नमाज बंद न की गई तो हर शुक्रवार को नमाज स्थल पर वह हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। उत्तराखंड की धामी सरकार बेहतर कर अदायगी के जरिए राज्य के विकास में भागीदारी करने वाले राज्य के 160 व्यापारियों को सम्मानित करेगी. वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने ‘पंजीकृत व्यापारी सम्मान योजना’ को मंजूरी दे दी। इस योजना में व्यापारियों का जिलेवार चयन किया जाएगा। देहरादून और हरिद्वार के 20-20 और यूएसनगर व नैनीताल के 15-15 व्यापारियों को इस योजना में चुना जाएगा। बाकी नौ जिलों में 10-10 व्यापारियों को सम्मान योजना में चुना जाएगा। निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा लगातार प्रत्याशियों के चयन के लिए बैठेंगे कर रही है। वही बीते चुनाव की भांति ही भाजपा मेयर प्रत्याशी के उम्मीदवार को लेकर भी लगातार मंथन कर रही है। जिसको लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता विशाल गुप्ता का कहना है कि पार्टी का मेयर प्रत्याशी ऐसा होगा जो जनता के सरोकारों पर खरा उतरे और जिस प्रकार से बीते निकाय चुनाव में देहरादून नगर निगम से भाजपा मेयर प्रत्याशी चुना गया उसे इस बार भी भाजपा दोहराना चाहती है भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष आज राजधानी देहरादून स्तिथ भाजपा प्रदेश कार्यालय में निकाय चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए तीन बजे पहुंच रहे है चुनावी तैयारियों की समीक्षा करने के लिए बीएल संतोष दो दिवसीय प्रवास पर देहरादून में रहेंगे इस दौरान वह प्रदेश टोली बैठक के अलावा निकाय चुनाव से संबंधित प्रदेश के नेताओं के साथ चर्चा भी करेंगे राष्ट्रीय महामंत्री संगठन के दौरे को लेकर उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम का कहना है की नगर निकाय के चुनावों आने वाले है और उसकी तैयारियां करनी पड़ती है जिसके लिए राष्ट्रीय संगठन महामंत्री समीक्षा करने आ रहे है स्वास्थ्य एवं शिक्षा की बदहाली को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व चकराता से विधायक प्रीतम सिंह नेआज स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के आवास पर सांकेतिक धरना दिया। जिसमें कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता भी मौजूद रहे हालांकि इस दौरान स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत अपने आवास पर मौजूद नहीं थे लेकिन कांग्रेसी कार्यकर्ता व चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने कहा राज्य में शिक्षा और स्वास्थ्य की हालत बद से बद्तर होती जा रही है लेकिन सरकार और स्वास्थ्य मंत्री की राज्य की जनता को केवल बेवकूफ बनाने का काम कर रही है नगर निकाय चुनाव और जिला पंचायत चुनाव को लेकर आज कांग्रेस के देहरादून निकाय प्रभारी प्रकाश जोशी ने कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव की रणनीति पर चर्चा की और आपकी तालमेल के साथ कांग्रेस प्रत्याशियों को विजई बनाने के लिए एकजुट होकर कार्य करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कांग्रेस प्रभारी प्रकाश जोशी का मसूरी पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया शहीद स्थल झूला घर पर प्रकाश जोशी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य आंदोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद कांग्रेस भवन में बैठक का आयोजन किया l