Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
06-Dec-2024

कांग्रेस की बैठक में चले लात-घूंसे इंदौर के गांधी भवन में गुरुवार को आयोजित कांग्रेस नेताओं की बैठक में दो नेताओं के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और मध्य प्रदेश के सह प्रभारी संजय दत्त कर रहे थे इस दौरान नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे और यूथ कांग्रेस आईटी सेल के पदाधिकारी दीपक सोनवाने के बीच तीखी बहस हुई जो बाद में लात-घूंसे तक पहुंच गई। इंदौर के कांग्रेस नेता अमित पटेल के निलंबन पर रोक: इंदौर एयरपोर्ट पर यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु उदय चिब की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं के बीच हुई मारपीट के मामले में बड़ा अपडेट आया है। पार्टी ने पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमित पटेल के निलंबन पर रोक लगा दी है। यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं मध्यप्रदेश प्रभारी शेष नारायण ओझा ने यह निर्णय लिया। हाईकोर्ट पहुंचा महाकाल मंदिर में कर्मचारी-पुरोहित की नियुक्ति का मामला महाकाल मंदिर में पुरोहित और मंदिर समिति के 306 कर्मचारियों की नियुक्ति को लेकर याचिका लगाई गई थी। इस पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक सहायक प्रशासक और राज्य सूचना आयुक्त को नोटिस जारी करने के निर्देश देते हुए 8 हफ्ते में जवाब मांगा है दिग्विजय अयोध्या जाएं और माफी मांगें हम लोग नारे लगाते थे रामलला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे। इस पर दिग्विजय सिंह हम पर कटाक्ष करते हुए कहते थे कि तारीख नहीं बताएंगे। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद मंदिर बन गया । अब दिग्विजय सिंह चुपचाप वेश बदलकर अयोध्या जाएं अपने कुकर्मों की माफी मांगे बच्चों को चप्पल से पीटा धार्मिक नारे लगवाए रतलाम में तीन बच्चों की पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद गुरुवार रात मुस्लिम समाजजनों ने माणकचौक थाने का घेराव कर दिया। वे बच्चों के साथ मारपीट करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। यूपी के चित्रकूट में हादसापरिवार के 6 लोगों की मौत उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में शुक्रवार सुबह बोलेरो और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में बोलेरो सवार एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। 5 लोग घायल हैं। हादसा रैपुरा थाना से कुछ दूर झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर हुआ।