उसने मुझे गाली दी और मैने उसे मार डाला पुलिस ने किया चौकाने वाला खुलासा देहात थाना क्षेत्र के परतला में 15 दिन पहले हुई बुजुर्ग महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी गोविंद राजपूत ने बताया कि 20 नवंबर को समन सराठी ने अपनी मां के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। 19 नवंबर को घायल अवस्था में मिली महिला का अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपी रोहित परतेती को पकड़ा। पूछताछ में उसने बताया कि महिला उसे गाली दे रही थी इसलिए उसने हत्या कर दी। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। शिक्षक ने चलती ट्रेन की चपेट में आए युवक की बचाई जान हिरदागढ़ रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में फिसले युवक की जान शिक्षक विजय आचार्य ने बचा ली। युवक नागपुर की ओर जा रही शहडोल एक्सप्रेस में अपने परिवार के साथ सफर कर रहा था। नाश्ता लेने के बाद वह चलती ट्रेन में चढ़ने लगा तभी पैर फिसलने से प्लेटफार्म पर घिसटने लगा। बावनवाड़ा स्कूल के प्राचार्य विजय आचार्य ने अपनी जान की परवाह किए बिना उसे खींचकर सुरक्षित बाहर निकाला। युवक अब सुरक्षित है और अपने परिवार के साथ घर लौट गया। लोगों ने शिक्षक के साहस और तत्परता की सराहना की। टीआई ने रात में गश्त कर लोगों को दी समझाइश.. शहर में बेहतर कानून व्यवस्था बने रहने के उद्देश्य को लेकर कोतवाली थाना टीआई उमेश गोल्हानी अपने स्टाफ के साथ बुधवार शाम को गश्त पर निकले। गश्त के दौरान उन्होंने लोगों को समझाइश दी। वहीं उन्होंने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को सख्त हिदायत दी। इसके साथ दुकानों के सामने अव्यवस्थित खड़े वाहन चालकों को भी फटकार लगाई। हम होंगे कामयाब अभियान के तहत बच्चों को आत्मरक्षा के गुर सिखा रही पुलिस पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे के निर्देशन में हम होंगे कामयाब अभियान के तहत जिले भर में बच्चों और बच्चियों को आत्मरक्षा के गुण सिखाए जा रहे हैं। पुलिस लाइन ग्राउंड में आयोजित इस कार्यक्रम में आत्मरक्षा के विभिन्न तकनीकों का प्रशिक्षण दिया गया जिससे बच्चे विपरीत परिस्थितियों में अपनी सुरक्षा कर सकें। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाना है। इस अभियान के माध्यम से पुलिस ने न केवल जागरूकता बढ़ाई बल्कि आत्मरक्षा के महत्व को भी उजागर किया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने ली सचिवों की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार ने गुरूवार को जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 08 के सचिवों की बैठक ली जिसमें उन्होंने क्षेत्र के पैंडिंग पड़े कार्यों के सम्बंध में समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सचिवों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में होने वाले पंचायत के निर्माण कार्य और मनरेगा के अंतर्गत होने वाले काम निर्धारित समय में पूरे होने चाहिए। उन्होंने समीक्षा बैठक के दौरान सचिवों को आ रही परेशानियों के संबंध में भी जानकारी ली और उनका निराकरण करने का आश्वासन दिया। बैठक में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 08 परासिया के सभी सचिव मौजूद रहे। महापौर ने बच्चों को दिलाई स्वच्छता की शपथ की सहयोग की अपील महापौर विक्रम आहके ने वार्ड क्र 48 के पंचवटी पार्क सर्वोत्तम नगर में आयोजित स्वच्छता अभियान एवं साइबर जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने जय गुरुदेव इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों को शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए प्रेरित किया। वार्डवासियों से स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में छिंदवाड़ा को प्रथम स्थान दिलाने के लिए सहयोग की अपील की। पार्क के सौंदर्यीकरण की मांग पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए और निर्माणाधीन मंदिर का कार्य शीघ्र पूरा कराने का आश्वासन दिया। महापौर ने वार्ड दौरे के दौरान नागरिकों की समस्याएं सुनीं और समाधान का भरोसा दिलाया। कर वसूली में सख्ती: निगम ने की कुर्की कार्रवाई 100 संपत्तियां चिन्हित नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय ने गुरुवार को बैठक में आयुष्मान भारत योजना समग्र ई-केवाईसी राजस्व वसूली संपत्ति कर और प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा की। आयुक्त ने राजस्व वसूली तेज करने के निर्देश देते हुए बकायादारों पर कुर्की की कार्रवाई शुरू की। सिवनी रोड स्थित शांति कोल्ड स्टोरेज पर 7 लाख के बकाए पर कुर्की वारंट जारी कर भवन को कुर्क किया गया। शहर की 100 से अधिक संपत्तियों को कुर्की के लिए चिन्हित किया गया है। आयुष्मान योजना में सात दिनों में शत-प्रतिशत पंजीयन के निर्देश दिए गए। अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। छिंदवाड़ा में होगी डायरेक्ट एक्शन डे की शूटिंग कलाकारों को मिलेगा मौका छिंदवाड़ा। बॉलीवुड निर्देशक सचिंद्र शर्मा की फिल्म डायरेक्ट एक्शन डे की शूटिंग जल्द ही छिंदवाड़ा में होगी। 1946 में कलकत्ता में हुए नरसंहार और आजादी के संघर्ष पर आधारित इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती और टी. राजा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे निर्माता जितेंद्र चौरे ने छिंदवाड़ा की कला और लोकेशन को फिल्म के लिए आदर्श बताते हुए इसे मायानगरी के रूप में विकसित करने की योजना बनाई है। स्थानीय कलाकारों को मौका देने के लिए जनवरी 2025 में ऑडिशन आयोजित होंगे। साथ ही यहां एक एक्टिंग एकेडमी भी स्थापित की जाएगी। फिल्म की शूटिंग जबलपुर और आसपास के इलाकों में भी होगी।