Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
05-Dec-2024

इनकम टैक्स डिपार्मेंट की टीनों ने जिले में अलग-अलग कारोबारियों के 12 ठिकानों पर एक साथ छापामारी की है। करीब 28 वाहनों में सवार इनकम टैक्स डिपर्टमेंट के अधिकारियों की टीमें जिले के मनावर पहुंचीं और संबंधित कारोबारियों के बंद कमरों में सर्चिंग की कार्रवाई की गई। अब नियम तोड़ने पर नहीं होगी जेल मध्य प्रदेश में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ाने और नियम-कानून के उल्लंघन पर जेल जैसे प्रावधानों में बदलाव की तैयारी कर ली है इसके तहत मोहन सरकार ने सभी विभागों और निकायों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं मालेगांव धमाकों की आरोपी प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ नया जमानती वारंट जारी मालेगांव विस्फोट की आरोपी भाजपा नेता और मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ नया जमानती वारंट जारी किया है। उन्हें 30 दिसंबर को कोर्ट में पेश होने को कहा गया है। हाई कोर्ट का सवाल- भर्ती प्रक्रिया में 27% OBC आरक्षण क्यों लागू मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से सवाल किया है कि वह अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को 27 प्रतिशत आरक्षण देने वाले अपने ही कानून को लागू क्यों नहीं कर रही। बुधवार को सुनवाई के दौरान उन याचिकाओं पर चर्चा हुई जिनमें विभिन्न भर्तियों में 13 प्रतिशत पदों को होल्ड करने को चुनौती दी गई है बांग्लादेश में हिंदुओं का उत्पीड़न शहर में भड़का आक्रोश बांग्लादेश में अल्पसंयक हिंदू बौद्ध और ईसाई समुदाय के उत्पीड़न के विरोध में बुधवार को शहर के लोगों का गुस्सा फूटा। हजारों लोग सड़कों पर उतरे और बांग्लादेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। सनातन चेतना मंच के साथ हुए आंदोलन में राष्ट्रपति के नाम पत्र दिया गया।