सख्त हिदायत : जिला भाजपा में किसी भी तरह गुटबाजी बर्दाश्त नहीं जिला निर्वाचन अधिकारी एवं बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल ने भाजपा संगठन पर्व 2024 के द्वितीय चरण की कार्यशाला में स्पष्ट और सख्त लहजे में समझाइश दी है कि पार्टी मे किसी भी प्रकार की गुटबाजी बर्दाश्त नहीं की जावेगी। यदि आगे ऐसी स्थिति निर्मित होती है तो भाजपा आलाकमान सख्त एक्शन लेगी।गौरतलब हो कि बीते महीने में नगर निगम अध्यक्ष को लेकर जिस तरह गुटबाजी सामने आई थी। उसके बाद भाजपा आलाकमान इस घटनाक्रम के बाद जिला भाजपा नेताओं से नाराजगी व्यक्त की थी। आगे उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि कि प्रथम चरण में छिंदवाड़ा आदर्श जिले के रूप में उभरा जहां 4 लाख से अधिक प्राथमिक सदस्य बनाए गए और 90% बूथों पर समितियां गठित की गईं। बूथ समितियों में 3 महिलाओं और सभी समाजों का प्रतिनिधित्व अनिवार्य किया गया है। खंडेलवाल ने बूथ अध्यक्षों के सक्रिय सम्मानित और मिलनसार होने की अपेक्षा जताई। कार्यशाला में सांसद बंटी विवेक साहू और जिलाध्यक्ष शेषराव यादव भी उपस्थित रहे। कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके का जिला भाजपा कार्यालय में स्वागत मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री श्रीमती संपतिया उइके जी अपने अल्प प्रवास पर शनिवार छिन्दवाड़ा जिला भाजपा कार्यालय पहुंची। यहां भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने उन्हें पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान मंत्री श्रीमती उइके ने जिला भाजपा कार्यालय में पदाधिकारियों से मुलाकात की और शासन द्वारा चलाई जा रही जन लाभकारी योजनाओं की जानकारी ली। इस दौरान जिला भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। सांसद ने दिव्यांग जनों को रेलवे के कन्सेशन स्मार्ट कार्ड बांटे छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन परिसर में शनिवार को दिव्यांग जनों के लिए रेलवे कंसेशन स्मार्ट कार्ड बनवाने हेतु शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर दक्षिण पश्चिम मध्य रेलवे नागपुर और स्वास्थ्य विभाग छिंदवाड़ा के सहयोग से आयोजित हुआ। शिविर में एक हजार से अधिक दिव्यांग जनों को रेलवे कंसेशन स्मार्ट कार्ड वितरित किए गए। इस अवसर पर सांसद बंटी विवेक साहू ने लाभार्थियों दिव्यांग को स्मार्ट कार्ड प्रदान किए। शिविर का उद्देश्य दिव्यांग जनों को रेलवे यात्रा में रियायत प्रदान करना और उनकी सुविधा सुनिश्चित करना था। आयोजन को स्थानीय प्रशासन और समाजसेवियों का विशेष सहयोग मिला। 130 बच्चों की हुई जांच 48 बच्चों के किए जाएंगे ऑपरेशन सांसद बंटी विवेक साहू और रोटरी क्लब की सहभागिता से सौ दिन- सेवा संकल्प और स्वास्थ्य अभियान के अंतर्गत जिला चिकित्सालय में विशेष बाल ह्रदय रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया। इस शिविर में जबलपुर मेट्रो प्राइम हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने 18 वर्ष तक के बच्चों की ह्रदय संबंधी गंभीर बीमारियों की जांच की। चयनित बच्चों के दिल के ऑपरेशन मुंबई और जबलपुर में निःशुल्क किए जाएंगे। इस अवसर पर सांसद विवेक साहू ने परिजनों से चर्चा की। शिविर में 2डी ईको सहित विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध रहीं। इस शिविर में चयनित 48 बच्चों को मुंबई और जबलपुर ले जाया जाएगा जहां नारायण सेवा संस्थान और जबलपुर मेट्रो प्राईम हॉस्पिटल में इन बच्चों के ह्रदय के ऑपरेशन किए जाएंगे। सड़क हादसे में बाइक चालक गम्भीर रूप से घायल उपचार जारी मोहखेड़ थाना क्षेत्र के ग्राम लिंगा के पास काली रात पुल पर शुक्रवार रात सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी अनुसार सतीश नामक किसान अपने ग्राम रंगारी से काली रात लिंगा की ओर जा रहा था। पुल पर खड़ी पिकअप वाहन को रात के अंधेरे में न देख पाने के कारण उसकी बाइक पिकअप से टकरा गई। हादसे में सतीश गंभीर रूप से घायल हो गया। पिकअप चालक ने तत्परता दिखाते हुए 108 एंबुलेंस के माध्यम से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज जारी है। फिलहाल युवक की स्थिति समान बताई जा रही है। तारिणी पंजाबी सेवा समिति ने दिव्यांग छात्राओं से की मुलाकात तारिणी पंजाबी सेवा समिति ने शनिवार को दिव्यांग छात्रावास पहुंचकर अध्ययनरत 51 बालिकाओं को दैनिक उपयोग हेतु बेड शीट्स वितरित कीं और स्वल्पाहार की व्यवस्था की। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में योगदान देते हुए परिसर में फूलदार और फलदार पौधों का वृक्षारोपण भी किया गया। समिति की निर्मला घई सविता राजपूत कैलाश खत्री शमा शर्मा सुनीता शर्मा रेणु चड्ढा रानी भुई रिंकी टुटेजा आशी माटा और डॉ. श्रद्धा शर्मा समेत सभी सदस्य और छात्रावास स्टाफ ने सक्रिय सहयोग किया। समिति द्वारा प्रतिमाह एक सेवा कार्य किया जाता है। निगम अमले ने किया स्वच्छता की पाठशाला का आयोजन शनिवार को नगर निगम द्वारा शहर के वार्ड क्रमांक 47 में स्थित सनरेस पब्लिक स्कूल में स्वच्छता की पाठशाला का आयोजन किया गया। निगम आयुक्त के निर्देशानुसार आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों ने निबंध व ड्रॉइंग प्रतियोगिता में भाग लिया। उन्हें गीला सूखा घरेलू हानिकारक सेनेटरी व इलेक्ट्रॉनिक कचरे के प्रबंधन व दुष्परिणामों की जानकारी दी गई। साथ ही होम कंपोस्टिंग पॉलीथिन बेन स्वच्छता महुआ एप व सेप्टिक टैंक की समय पर सफाई के महत्व पर चर्चा हुई। इस दौरान प्रिंसिपल सुप्रिया निगम ब्रांड एंबेसडर बादल भारद्वाज व डॉ. मीरा पराड़कर के सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा। अंत में सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इनरव्हील क्लब ने दिवाली मिलन समारोह में सामाजिक प्रोजेक्ट्स पर की चर्चा इनरव्हील क्लब छिन्दवाड़ा ने शहर के सिल्वर साइन होटल में दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष डिम्पल पाटनी ने बीते दिनों क्लब द्वारा किए गए सामाजिक प्रोजेक्ट्स पर प्रकाश डाला और भविष्य में किए जाने वाले प्रोजेक्ट्स पर सदस्यों से विचार-विमर्श किया समारोह में हेयर स्पेशलिस्ट डॉ. हर्षा पोपली और स्किन स्पेशलिस्ट डॉ. रोशनी मालवीय ने मीनोपॉज के दौरान महिलाओं को होने वाली समस्याओं और उनके समाधान पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने इस अवधि में आवश्यक देखभाल और स्वास्थ्य बनाए रखने के उपायों को साझा किया इस कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।