बालाघाट के गायखुरी में एक नव-विवाहिता का शव वैनगंगा नदी में मिला। चार दिन से लापता बबिता (23) का शव शुक्रवार को पटवारी प्रशिक्षण केंद्र के पीछे नदी में पाया गया। मृतिका के परिजनों ने उसके पति और ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। बबिता का विवाह करीब तीन वर्ष पहले हुआ था और वह गर्भवती थी। बालाघाट में 1 से 10 दिसंबर तक स्थानीय उत्कृष्ट स्कूल मैदान में स्वदेशी मेला आयोजित किया जा रहा है। इस मेले का उद्घाटन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके करेंगे। स्वदेशी जागरण मंच स्वावलंबी भारत अभियान और स्वर्णिम भारतवर्ष फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस मेले में रोजगार मेला खेल प्रतियोगिताएं सांस्कृतिक कार्यक्रम और दो सौ से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे। 3 दिसंबर को रोजगार मेला का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल होंगे। यह मेला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वावलंबी भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। एनसीसी ग्रुप मुख्यालय जबलपुर के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एजी बरबरे ने शुक्रवार को बालाघाट का दौरा किया। उन्होंने 6 मप्र बटालियन का सूक्ष्म निरीक्षण किया और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल विनीत कमल गुप्ता ने गतिविधियों को पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया। ब्रिगेडियर ने प्रशिक्षण परेड फायरिंग और मैप रीडिंग के बारे में सुझाव दिए और बटालियन के स्टोर कार्यालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का भी दौरा किया और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया। वार्तालाप के दौरान उन्होंने कैडेटों को कठोर प्रशिक्षण के साथ नैतिक शिक्षा देने पर जोर दिया ताकि वे जिम्मेदार नागरिक बन सकें। जिला पंचायत सीईओ अभिषेक सराफ शुक्रवार को विकासखंड कटंगी के निरीक्षण पर रहे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कटेदरा में निर्माणाधीन माध्यमिक शाला भवन के कार्य में आवश्यक सुधार करने के लिए निर्देशित किया। वहीं प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के निरीक्षण पर बच्चों का शैक्षणिक स्तर की भी जांच की। साथ ही ऑफलाइन एवं ऑनलाइन रिकॉर्ड चेक कर निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। सीईओ श्री सराफ ने डीएमएफ से स्वीकृत अगासी में सीसी सडक़ का निरीक्षण किया जाकर निर्माण एजेंसी आरईएस २ को कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के लिए आवश्यक रूप से निर्देशित किया। बालाघाट शहर मु यालय से सटे ग्राम पंचायत कोसमी में १ दिस बर को मां गंगा जमुना मेला समिति द्वारा भव्य मेला का आयोजन किया गया है। जिसमें सुबह ७ बजे कोसमी से अमेड़ा तक ११ किलोमीटर की मैराथन का आयोजन किया गया। उसके बाद कुश्ती दंगल व रात्रि में देवी जागरण का आयोजन किया गया है। इस संबंध में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मेकेश माहुले ने बताया कि हर वर्ष मां गंगा जमुना मेला समिति द्वारा मेला का आयोजन किया जाता है। उन्होंने सभी कार्यक्रमों में लोगों से अधिकाधिक उपस्थिति की अपील की है।