इंदौर में महिला कारोबारी को 3 दिन डिजिटल अरेस्ट रखा इंदौर की महिला कारोबारी को तीन दिन तक डिजिटल अरेस्ट रख उनसे करीब 1.60 करोड़ रुपए ठगने का मामला सामने आया है। मामले में महिला ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई है। महिला को आरोपियों ने ऑनलाइन कॉल कर पहले ईडी और सीबीआई अफसर बनकर डराया। जबलपुर में देर रात खड़े ट्रक में लगी आग जबलपुर में बुधवार रात करीब 12 बजे एक खड़े ट्रक में अचानक आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों के साथ गोहलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड को सूचना देने के साथ ही ट्रैफिक बंद करा दिया। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू किया रेप केस के आरोपी भोपाल डिप्टी कलेक्टर गायब रेप केस के आरोपी भोपाल के डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते ने 30 नवंबर तक छुट्टी का आवेदन दिया है। इसके बाद वे ऑफिस आएंगे या नहीं? इसे लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। उन्होंने आगे छुट्टी का आवेदन भी नहीं दिया है। दूसरी ओर उनका चैंबर रोज खुलता है बीना विधायक के खिलाफ कोर्ट जाएगी कांग्रेस सागर जिले से कांग्रेस की एकमात्र विधायक निर्मला सप्रे ने लोकसभा चुनाव के दौरान 5 मई को राहतगढ़ में सीएम के सामने बीजेपी की सदस्यता ली थी। इस कार्यक्रम में सीएम ने बीजेपी का गमछा उनके गले में डालकर पार्टी में स्वागत किया था। एमपी में 5 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज खुलेंगे मध्यप्रदेश में अगले शैक्षणिक सत्र से 5 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। ये कॉलेज बुधनी मंडला श्योपुर सिंगरौली राजगढ़ में खुलेंगे। इन सभी में 150-150 सीटें होंगी। इस तरह प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 750 सीटें बढ़ जाएंगी। एमपी में ठंड से दो दिन में दूसरी मौत मध्यप्रदेश में पिछले दो दिन में सर्दी से दो लोगों की जान चली गई है। गुरुवार सुबह डिंडौरी बस स्टैंड पर अधेड़ की ठंड से मौत हो गई। उसकी पहचान नहीं हो पाई है। इससे पहले बुधवार को बैतूल में एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के बरामदे में सो रहे युवक की अकड़ी हुई बॉडी मिली थी देर रात इंदौर पहुंचीं पीएम मोदी की पत्नी जशोदा बेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदा बेन बुधवार देर रात 11.30 बजे इंदौर पहुंचीं। वह यहां राजेंद्र नगर स्थित मनोज भागमल घर ठहरीं। आज दोपहर 2 बजे इंदौर से उज्जैन के लिए रवाना होंगी। महाकाल के दर्शन कर वे वापस इंदौर लौटेंगी। किसान का अश्लील वीडियो बनाया 90 लाख मांगे धार में एक किसान का अश्लील वीडियो बनाकर आरोपियों ने उसे ब्लैकमेल किया। वीडियो डिलीट करने के एवज में उससे 90 लाख रुपए की डिमांड की गई। इतनी बड़ी रकम मांगने पर किसान की तबीयत बिगड़ गई। परिजन ने जब उससे बातचीत की तब ये मामला सामने आया। क्रिकेटर माधवल पहुंचे महाकाल दरबार गुरूवार सुबह भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी आकाश माधवल उज्जैन पहुंचे है जिन्होंने विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर जाकर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। यूरेशियन ग्रुप की मीटिंग में पहुंचे राज्यपाल:मंगू भाई इंदौर में 25 से 29 नवंबर तक चल रही यूरेशियन ग्रुप प्लेनरी और वर्किंग ग्रुप की मीटिंग को गुरुवार को मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने संबोधित किया। दोपहर 12 बजे राज्यपाल मंडला के लिए रवाना होंगे।