राज्य के विकास के लिए धामी सरकार उत्तराखंड प्रवासियों से सहयोग लेने पर जोर दे रही है. इसके तहत राजधानी देहरादून के दून विश्वविद्यालय में प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस मौके पर कई प्रदेशों में रह रहे उत्तराखंड के लोग जो कि कई क्षेत्रों में विशेष मुकाम हासिल कर चुके हैं ने प्रतिभा किया राज्य सरकार का प्रयास है कि उत्तराखंड के प्रवासियों का राज्य के विकास के लिए सहयोग लिया जाए और उनको अपनी मातृभूमि से जुड़ाव के लिए प्रवासियों को हर संभव सहयोग दिया जए उत्तराखंड के प्रवासियों ने देश-दुनिया में अपनी काम पर बल पर अपनी अलग पहचान बनाई है. ऐसे में देश-दुनिया में रहने वाले सभी उत्तराखंड वासियों से सरकार का सम्पर्क होना चाहिए ताकि हम उनके हर सुख-दुःख में भागीदार बनें उत्तराखंड में 108 आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा की सुविधा दे रही कैंप कंपनी के जर्नल मैनेजर अनिल शर्मा ने एंबुलेंस सेवा की रिस्पान्स टाईम में किये गये परिवर्तन को जनहित में बताया है साथ ही उन्होने कहा कि कंपनी की कोशिश भी यही है कि जल्द से जल्द मौके पर पहुंचा जाए…..और कंपनी की ओर से रिस्पॉन्स टाईम में बेहतर सुधार भी किये गये हैं। लेकिन कुछ परिस्थितियों में जाम टूटी सड़क और घटनास्थल की दूरी पर देरी की संभावना होती है अगले साल होने वाले राष्ट्रीय खेलों में युवाओं को वॉलंटियर के रूप में जोड़ने के लिए युवा कल्याण विभाग यूथ फेस्टिवल आयोजित करने की तैयारी में है जिसमें यूथ वॉलेंटियर पोर्टल को भी शुरू करने की आशंका जताई जा रही है। इस बात को लेकर उत्तराखंड की युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि 10 नवंबर को यूथ फेस्टिवल आयोजित करना प्रस्तावित है जिसके लिए मुख्यमंत्री का समय लिया जा रहा है और उसी के मुताबिक यूथ फेस्टिवल की शुरुआत होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि यूथ फेस्टिवल के उन 5 दिनों में हम यूथ वॉलेंटियर पोर्टल को शुरू करें ताकि उत्तराखंड के युवाओं को राष्ट्रीय खेलों में वॉलेंटियर के रूप में शामिल किया जाए। आमतौर पर गर्मियों का सीजन शुरू होते ही प्रदेश में बनाग्नि की घटनाएं भी सामने आने लगती है जिसके बाद वन विभाग के लिए कई चुनौतियां भी खड़ी होने लगती है हालांकि इन चुनौतियों से निपटने के लिए विभाग प्रतिवर्ष तत्परता से कार्य करता है लेकिन जैसा कि आप जानते हैं कि उत्तराखंड में 70% से ज्यादा भूभाग में वन है और इन्हीं वनों में तरह-तरह के जीव जंतु और पशु पक्षियां भी निवास करती है ऐसे में बनाग्नी की घटनाओं के चलते इनके जान माल का खतरा भी बना रहता है हालांकि मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक आरके मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में बनाग्नि की घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है प्रतिवर्ष सैकड़ो हेक्टेयर जंगल जलने से जीव जंतुओं और पशु पक्षियों को भी नुकसान पहुंचता हैहालांकि जीव जंतुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विभाग द्वारा तमाम प्रयास किए जा रहे हैं जिससे आगामी दिनों में होने वाली बनाग्नि की घटनाओं के चलते जीव जंतुओं को नुकसान ना पहुंच सके उधम सिंह नगर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पुलिस मुठभेड़ में एक वन तस्कर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया है।घायल वन तस्कर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस और वन तस्कर के बीच मुठभेड़ की घटना बुधवार रात की हैजब बेरिया में चेकिंग के दौरान पुलिस ने मोटर साइकिल सवार आरोपी संगत सिंह को रोकने का प्रयास किया तो आरोपी पुलिस पर फायर करते हुए दिनेशपुर की तरफ फरार हो गया।जब पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी की तो उसने पुलिस पर फायर किया।पुलिस की जवाबी कार्यवाही में बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।