Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
02-Nov-2024

उत्तराखंड में केदारनाथ का उपचुनाव अब दिलचस्प मोड़ ले रहा है जहां कांग्रेस हाल ही में केदारनाथ यात्रा में हुई अव्यवस्था मुख्यमंत्री द्वारा दिल्ली में प्रतिरूप का शिलान्यास करना समेत पंडा पुरोहितों के विरोध को मुद्दे के रूप में उठा रही है वहीं भाजपा ने भी अपने तरकश में जवाबी तीर रखे हुए हैं भाजपा एक ओर कांग्रेस के शासनकाल साल 2013 की आपदा को लेकर उसे घेर रही है वही अपनी डबल इंजन की सरकार की भी खूबियां गिना रही हैं। केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के बीच भाजपा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की बुक कानून को लेकर के गए वायदे को भी दोहराने शुरू कर दिया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जो वायदा किया है कि आगामी बजट सत्र में भू कानून को लाने का काम किया जाएगा तो वह ऐसा सशक्त भू कानून होगा कि निकट भविष्य में कभी भू कानून को लेकर परिवर्तन नहीं करना पड़ेगा। देहरादून दिल्ली के बीच बंद रहे इकोनामी कॉरिडोर को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि जल्द ही इस कॉरिडोर का निर्माण हो जाएगा जिसमें अभी तक 95% काम पूरा हो चुका है। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि उनके द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया है और अधिकारियों को तय समय पर कार्य पूरा करने के लिए कहा गया है। केदारनाथ उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने भी पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है सूची में राज्य के वरिष्ठ नेताओं सहित अन्य राज्यों से भी कुल 40 नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया गया है जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य चकराता विधायक प्रीतम सिंह उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी समेत तमाम छोटे बडे नेता प्रचार करेंगे कांग्रेस पार्टी ने पूर्व विधायक मनोज रावत पर ही भरोसा जताया है तो वहीं भाजपा ने पूर्व विधायक आशा नौटियाल को मैदान में उतारा है केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने से एक दिन पहले बाबा केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव मूर्ति आज प्रात: मंदिर परिसर पहुंची। इस अवसर पर श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय पंचमुखी उत्सव मूर्ति की पूजा-अर्चना में शामिल रहे। किसानों को पशुओं और मुर्गियों को बिक्री को बेहतर तरह से उपलब्ध कराने के लिए पशुपालन विभाग ने आई.टी.बी.पी के साथ विशेष एम.ओ.यू किया है। इस बात पर उत्तराखंड के पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि उत्तराखंड के पशुपालकों मत्स्य पालकों और मुर्गी पालकों को अपने सामान का व्यापार करने के लिए मार्केट उपलब्ध कराना हमारा मुख्य मकसद है डोईवाला स्थित बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर की 20 महिलाएं राफ्टिंग के जरिये देवप्रयाग से गंगा की लहरों में 2500 किलोमीटर का सफर तय करके स्वच्छ भारत स्वच्छ गंगा का संदेश लेकर निकली हैं देवभूमि के देव प्रयाग से बीएसएफ के आईजी राजा बाबू सिंह ने झंडी दिखाकर बीएसएफ की महिमा टीम को रवाना किया।