इस बार दिवाली के बाद गोवर्धन पूजा सरकारी स्तर पर भी की गई । प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव राजधानी भोपाल के रविंद्र भवन पहुंचे । जहां उन्होंने अपने मंत्रिमंडल के मंत्री विधायक सांसद महापौर और पार्षदों के साथ मिलकर पूरे विधि विधान के साथ गोवर्धन पूजा की । डॉक्टर यादव के पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री निवास पर ही गोवर्धन पूजा किया करते थे लेकिन इस बार प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गोवर्धन पूजा को बड़े स्तर पर करने का निर्णय लिया । और उन्होंने गोवर्धन पूजा को गौशाला गोपालक खेती किसानी से जोड़कर इसे व्यापक रूप देने की कोशिश की । जिससे सामाजिक संस्कृति भी बनी रहे और गोवंश को लेकर आम जनता में जागरूकता भी उत्पन्न हो सके ।