गोवर्धन पूजा पर इंसानों को रौंदकर निकलती हैं गायें: बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से 76 किलोमीटर दूर बड़नगर तहसील के भिड़ावद गांव में गौरी पूजन पर पारंपरिक आयोजन किया गया। दिवाली की अगली सुबह चौक पर भारी भीड़ जमा हुई। इस दौरान सड़क पर कुछ लोगों लेटे रहे इनके ऊपर से कई गायें दौड़ते हुए गुजर गईं। ASI बोला- सिंघम नाम है मेरा बैंड बजा दूंगा गुना पुलिस लाइन में पदस्थ एक एएसआई का पटाखा दुकानदार को धमकी दी। मामला फटाखा पर डिस्काउंट मांगने का है। एएसआई ने दुकानदार से कहा- सिंघम नाम है मेरा। अभी खुद की वर्दी फाड़कर अंदर करा दूंगा तेरी बैंड बजा दूंगा। एएसआई की इस धमकी का वीडियो भी सामने आया है इंदौर में तैयार हो रहे ISBT का काम 95% पूरा: शहर के कुमेड़ी में इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा तैयार किए जा रहे इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) का 95% काम पूरा हो चुका है। ये शहर का पहला फुल एयर-कंडीशन बस स्टैंड होगा। यहां से करीब 1440 बसों का संचालन किया जा सकेगा। टर्मिनल से रोजाना 60 हजार यात्री यात्रा कर सकेंगे नवंबर के दूसरे हफ्ते एमपी में बढ़ेगी ठंड मध्यप्रदेश में नवंबर के दूसरे हफ्ते सर्दी बढ़ेगी। उत्तरी हवाओं के असर से भोपाल इंदौर ग्वालियर जबलपुर उज्जैन और दूसरे शहरों में रात के टेम्प्रेचर में गिरावट आएगी। नवंबर के पहले दिन पचमढ़ी सबसे सर्द रहा। KV मेट्रो स्टेशन के नीचे सड़क शुरू होगी भोपाल के केंद्रीय स्कूल मेट्रो स्टेशन के नीचे एक तरफ की सड़क 2 से 3 दिन में शुरू हो सकती है। वहीं डीआरएम तिराहे का लेफ्ट टर्न भी क्लियर हो जाएगा जिससे एम्स साकेतनगर अमराई बाग सेवनिया जैसे 100 से अधिक बड़े आवासीय इलाकों के लोगों को फायदा होगा। केंद्रीय मंत्री ने बच्चों के साथ सड़क पर चलाई ट्राईसाइकिल केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार शनिवार सुबह शहर की सड़कों पर दिव्यांगों के लिए बनाई गई मोटराइज्ड ट्राई साइकिल चलाते नजर आए। उन्होंने अस्पताल चौराहा से लेकर सिविल लाइन रोड स्थित अपने बंगले तक करीब 1 किमी ट्राई साइकिल चलाई।