MP के सीहोर जिले के बुदनी विधानसभा के उपचुनाव में जमा नामांकन फार्मों की सोमवार को स्क्रूटनी हुई। नामांकन फार्मों के दस्तावेजों की जांच की गई। 25 अभ्यर्थियों के 30 नामांकन की जांच की गई जिसमें दो नामांकन निरस्त हुए। जिन दो अभ्यर्थियों के नामांकन जमा हुए। उनमें एक योगेश साहू का शामिल हैं। योगेश साहू ने आम आदमी पार्टी से नामांकन किया था लेकिन पार्टी का बी फॉर्म नहीं मिला। साथ ही उनके नामांकन पर 10 प्रस्तावकों के नाम हस्ताक्षर नहीं थे जिस वजह से उनका नामांकन निरस्त हुआ। इसके अलावा दिनेश कुमार जैन राष्ट्रीय जन आवाज पार्टी का नामांकन भी निरस्त हुआ। अब मैदान में 25 में से 23 अभ्यर्थी बचे हैं जिनमें भाजपा और कांग्रेस के बीच जोरदार टक्कर है। भाजपा से पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव और कांग्रेस से पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल मैदान में है। भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार स्थानीय हैं जनता के बीच सीधी पकड़ रखते हैं।