राज्य
मध्यप्रदेश की मोहन सरकार ने अधिकारी-कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट दिया है। CM मोहन यादव ने सोमवार 28 अक्टूबर को महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। अब एमपी के कर्मचारियों को 50 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा। जनवरी 2024 से 50 फीसदी दर से महंगाई भत्ता लागू किया जाएगा। साथ ही 10 माह के एरियर का भुगतान भी किया जाएगा। मार्च 2024 में वित्त विभाग ने डीए में 46% की दर पर वृद्धि स्वीकृत की गई थी जो 1 जुलाई 2023 से प्रभावी थी। हालांकि अब इसे बढ़ाकर 50% कर दिया है। एरियर का भुगतान इसी वित्तीय वर्ष में चार समान किस्तों किया जाएगा।