राज्य
देवरी क्षेत्र के महाराजपुर थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे 44 पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक यात्री बस ने खड़े कंटेनर मे टक्कर मार दी। हादसे मे एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए है। घटना के सभी घायलों को 108 एंबुलेंस और डायल हंडेड की मदद से देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे इलाज हेतु भर्ती कराया गया। घटना रविवार सुबह की हैं। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह छतिग्रस्त होगया। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकाल मच गई। राहगीरों ने यात्रियों को बस से बाहर निकाला। और सभी घायलों को डायल हंड्रेड और 108 एंबुलेंस की मदद से देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हेतु भर्ती कराया गया। जहां से गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रिफर किया गया है।