राज्य
रतलाम शहर का बहुचर्चित लक्ष्मी माता के मंदिर में दर्शन करने के लिए मोहन यादव 29 नवंबर को रतलाम में आ सकते हैं लक्ष्मी जी का यह मंदिर माना चौक क्षेत्र में स्थित है यहां पर नोटों से हीरे जावरातो से एवं कई कीमती आभूषणों से पूरे मंदिर की सजावट होती है यह सब सजावट की सामग्री एवं नगदी राशि रतलाम शहर के नागरिकों एवं व्यापारियों द्वारा दी जाती है यह मंदिर श्रद्धालुओं का आस्था का केंद्र बना हुआ है एवं पूरे हिंदुस्तान का यह एक बहुत चर्चित मंदिर है मुख्यमंत्री सुबह 10:30 बजे लक्ष्मी मंदिर के दर्शन करने के लिए आ सकते हैं. लगभग एक से डेढ़ घंटा रतलाम शहर में रुकने का उनका कार्यक्रम है इसी को लेकर अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर तैयारी जोरों पर की जा रही है.