Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
28-Oct-2024

चलती ट्रेन में लगी आग डर से कूदे यात्री मध्य प्रदेश में एक चलती हुई ट्रेन में आग लगने से हंगामा हो गया है। हालात ये बन गए कि यात्रियों को ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी। ये ट्रेन इंदौर से रतलाम आ रही थी। घटना स्थल पर फायर ब्रिगेड के पहुंचने का रास्ता नहीं था। घटनास्थल पर स्थानीय किसानों ने अपनी मोटरपंप और पाइप का इस्तेमाल कर आग बुझाने में मदद की और उनकी तत्परता से आग पर काबू पाया गया। घटना के बाद ट्रेन को रतलाम लाने के लिए अल्टरनेट इंजन का इस्तेमाल किया गया। रेलवे प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुकान पर बनाई चाय मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने चित्रकूट दौरे के दौरान स्थानीय व्यापारियों से सामान खरीदा और उन्हें ऑनलाइन पेमेंट किया. इसके अलावा उन्होंने एक छोटी होटल पर खुद चाय बनाई और होटल की संचालिका को चाय का पेमेंट भी दिया. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव चित्रकूट पहुंच और उन्होंने कामतानाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने मंदिर के बाहर पूजन सामग्री और अन्य सामान भी खरीदा. महल और झोपड़ी का चुनाव विजयपुर सीट को लेकर जीतू पटवारी का बड़ा बयान विजयपुर सीट पर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी को घेरा है. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि महल और झोपड़ी के बीच चुनाव हो रहा है. एक तरफ बीजेपी प्रत्याशी जो कि अकूत संपत्ति के मालिक है जबकि दूसरी तरफ कांग्रेस प्रत्याशी झोपड़ी में रहकर चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा आयकर दाता नहीं हैं. भोपाल: छत्तीसगढ़ के पूर्व DGP के बेटे ने किया सुसाइड मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड पुलिस महानिदेशक मोहन शुक्ला के बेटे ने आत्महत्या कर ली. भोपाल के कमला नगर स्थित निवास पर डीजीपी के बेटे ने पहले कलाई की नस काटी जिसके बाद गले की नस काटकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. परिजन उसे गंभीर हालत में हजेला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दिवाली दो दिन गोवर्धन पूजा 2 नवंबर को..... मध्यप्रदेश में ज्योतिषाचार्यों के एकमत नहीं होने के कारण भले ही दिवाली दो दिन 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को मनाई जाएगी लेकिन गोवर्धन पूजा 2 नवंबर को ही होगी। भाई दूज भी एक ही दिन 3 नवंबर को मनाया जाएगा। कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष में आने वाली एकादशी को रमा एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस तिथि पर व्रत करने के साथ माता लक्ष्मी की विशिष्ट साधना का आरंभ किया जा सकता है। यह निरंतर 5 दिन चलती है। AI की मदद से डायबिटीज का इलाज रिसर्च में हुआ खुलासा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डायबिटीज के इलाज में कारगर साबित हो रही है। डायबिटीज कई बीमारियों का परिवार है जो हार्ट और किडनी सहित अन्य अंगों को भी प्रभावित करता है। कई रिसर्च में सामने आया है कि मरीज को 15 साल तक देखभाल के बावजूद ए आई की मदद से हम 15 दिन में ही शुगर से जुड़ी कई समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। एमपी का दिवाली गिफ्ट धनतेरस पर मिलेंगे 3 मेडिकल कॉलेज मध्य प्रदेश को धनतेरस पर 3 नए मेडिकल कॉलेज मिलने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी नीमच मंदसौर और सिवनी मेडिकल कॉलेजों का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान 81 लाख किसानों के खाते में 1624 करोड़ की सहायता राशि जारी की जाएगी। साथ ही 512 आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति-पत्र दिए जाएंगे। झारखंड जाएंगे CM मोहन यादव चुनाव प्रचार की तैयारी तेज मुख्यमंत्री मोहन यादव सोमवार को झारखंड में चुनाव प्रचार करेंगे। सीएम सुबह भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में Pre COP पर आयोजित पर्यावरण विमर्श में शामिल होंगे। इसके बाद वह भोपाल से देवघर (झारखंड) रवाना होंगे। ऊर्जानगर के राजेंद्र नगर स्टेडियम में जनसभा भाजपा प्रत्याशी अशोक भगत के समर्थन में होगी। शाम 5.30 बजे सीएम मोहन यादव देवघर से भोपाल रवाना होंगे। राजधानी भोपाल में सर्दियों की आहट पिंक कोल्ड का असर राजधानी सहित प्रदेशभर में दीपावली पर पिंक कोल्ड का असर धीरे-धीरे गहराने लगा है। रविवार को भोपाल सहित प्रदेशभर में रात का पारा जहां 20 डिग्री से नीचे पहुंच गया है। वहीं दिन के तापमान में भी सभी जिलों में गिरावट हुई है। तापमान में अब और गिरावट होने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार मौसम साफ होने से रात में ओस का असर बढ़ने के साथ ही हवाएं बदलने पर दिन और रात के तापमान में और गिरावट होगी। राम मंदिर में 3 मुस्लिम भाईयों ने पढ़ी नमाज आरोपी पकड़े मध्य प्रदेश के शाजापुर में तीन मुस्लिम भाई जबरन मंदिर के अंदर घुस गए और वहां नमाज पढ़ी। घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया। हालांकि आरोपियों को मुचलके पर तुरंत ही जमानत भी मिल गई। घटना शाजापुर जिले के सलसलाई थाना क्षेत्र की है। यहां अंतर्गत किलोदा गांव के राम मंदिर में तीन मुस्लिम भाइयों ने नमाज पढ़ी। मंदिर के पुजारी के अनुसार तीनों आरोपियों ने मंदिर के बाहर रखे मटके के पानी से हाथ-पैर धोए और रोकने पर भी जबरन मंदिर के अंदर घुस गए।