राज्य
मध्य प्रदेश में जल्द ही पहला एआई डेटा सेंटर शुरू होने वाला है। 500 करोड़ रुपये के निवेश से बनने वाला यह सेंटर पीथमपुर में होगा और 2026 में शुरू हो जाएगा। यह सेंटर भारत के साथ-साथ जापान यूरोप और अमेरिका की कंपनियों को भी सेवाएं देगा। एमपी की डॉ. मोहन यादव सरकार प्रदेश में निवेश लाने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। इसके लिए कई उद्योगिक कॉन्क्लेव और इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया जा रहा है। इसी कोशिश का नतीजा है कि राज्य को तकनीकी निवेश के क्षेत्र में बड़ी सफलता मिली है।