राज्य
राजधानी भोपाल में श्रम श्री सेवा संस्था और मिलन म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा संगीत संध्या का आयोजन किया जा रहा है । यह आयोजन राजधानी भोपाल के समन्वय भवन में आयोजित होगा । मिलन म्यूजिकल ग्रुप द्वारा इसका नाम सुकून कुछ गजलें कुछ गीत दिया गया है । कार्यक्रम 26-oct-2024 शाम 6:00 बजे से शुरूहोगा । जहां प्रदेश और देश के सुप्रसिद्ध गायक गजलें और गीत के जरिए कार्यक्रम में समा बंधेंगे । इस कार्यक्रम में माहुरी शगुन शर्मा वरुणी शर्मा वसुंधरा प्रियंक डॉक्टर मनी फरहतखान संतोष चौकसे गीत और गजलें प्रस्तुत करेंगे ।