राज्य
राजधानी भोपाल सहित कुछ जिलों में इस दीपावली पर बारिश होने का अनुमान है। बंगाल की खाड़ी के अंडमान सागर में उठे तूफान दाना का मामूली असर मध्य प्रदेश में भी पड़ेगा। सबसे ज्यादा असर पूर्वी मप्र और प्रदेश के मध्य हिस्से में दिखाई देगा। राजधाली भोपाल में दो दिन में रात के तापमान में 3 डिग्री तक की गिरावट से शाम से ही हल्की ठंडक का अहसास बना हुआ है। अति तीव्र चक्रवाती तूफान दाना पश्चिमी और पश्चिम उत्तर दिशा की ओर बढ़ रहा है। इसके दो से तीन दिन में मप्र में भी असर दिखेगा। लेकिन करीब एक सप्ताह बाद यानी 31 अक्टूबर से 2 नवंबर के बीच भोपाल सहित प्रदेश के पूर्वी हिस्से में बारिश हो सकती है। दो दिन में यह स्थिति और साफ हो जाएगी।